Salman Khan Film Sikandar X Review: 'सिकंदर' को देख लोगों ने दिए ऐसे रिव्यू, बताया फिल्म हिट है या फ्लॉप?

Salman Khan Film Sikandar X Review: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं फैंस ने बता दिया है कि फिल्म हिट है या फ्लॉप?

author-image
Uma Sharma
New Update
Salman Khan Film Sikandar X Review People gave reviews after watching Sikandar know film hit or flop,,,,,,,,,,,,

Image Source Social Media

Salman Khan Film Sikandar X Review: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का फैंस कब से इंतजार कर रहे थे, ऐसे में अब सिकंदर के रिलीज के बाद भाईजान के फैंस में एक अलग खुशी देखने को मिल रही है. जी हां, लोगों से इस फिल्म का जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है. साथ ही फैंस लगातार फिल्म का रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं, कैसी है सलमान खान की फिल्म सिकंदर?

Advertisment

फिल्म को आईएमडीबी ने दी इतनी रेटिंग 

आपको बता दें कि ए.आर. मुरुगादास के निर्देशन में बनी फिल्म सिकंदर को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं आईएमडीबी (IMBD) की तरफ से भी फिल्म को 7.7 की रेटिंग मिली है. इसके साथ सोशल मीडिया पर भी सिकंदर खूब ट्रेंड कर रही है. इस समय हर कोई बस भाईजान की फिल्म की बात कर रहा है. वहीं जिन लोगों ने फिल्म देख ली है, उन्होंने इसका रिव्यू शेयर किया है. तो फिल्म देखने से पहले आप भी इस खबर को जरूर पढ़ लें.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लोगों ने दिए रिव्यू

एक यूजर ने लिखा, 'अभी-अभी सिकंदर देखी, ये 'बजरंगी भाईजान' के बाद सलमान खान की सबसे बेहतरीन फिल्म है, इसे देखने के बाद मैं भी रो पड़ा बहुत भावुक और एक्शन से भरपूर बहुत से रोंगटे खड़े कर देने वाले पल. वहीं, एक अन्य यूजर का कहना है कि 'सलमान की अब तक की सबसे दमदार परफॉर्मेंस, शानदार कहानी और बैकग्राउंड म्यूजिक, ये फिल्म एक मास्टरपीस है'.

 

ये भी पढ़ें: मनोज बाजपेयी ने 'द फैमिली मैन 3' की रिलीज डेट का किया खुलासा, इस एक्टर की एंट्री भी की कंफर्म

 

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi actress Rashmika Mandanna SIKANDAR Movie Teaser Sikandar Movie Trailer Sikandar Sikandar X Review Salman Khan film Sikandar Salman Khan
      
Advertisment