/newsnation/media/media_files/2025/03/30/BcsgBWsz809TWCgu3ERQ.jpg)
Image Source Social Media
Salman Khan Film Sikandar X Review: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का फैंस कब से इंतजार कर रहे थे, ऐसे में अब सिकंदर के रिलीज के बाद भाईजान के फैंस में एक अलग खुशी देखने को मिल रही है. जी हां, लोगों से इस फिल्म का जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है. साथ ही फैंस लगातार फिल्म का रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं, कैसी है सलमान खान की फिल्म सिकंदर?
Sikandar Review ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐
— taran adarsh (@taran_adarsh76) March 29, 2025
Blockbuster, Blockbuster, Blockbuster......
Just Saw sikandar- #Sikandar is the best #SalmanKhan film after Bajrangi Bhaijaan, Yes even better than Sultan and TZH.
Even I cry after Watching it,
Too emotional and Action packed
Many goosebump moments. pic.twitter.com/QPqlNohEGG
फिल्म को आईएमडीबी ने दी इतनी रेटिंग
आपको बता दें कि ए.आर. मुरुगादास के निर्देशन में बनी फिल्म सिकंदर को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं आईएमडीबी (IMBD) की तरफ से भी फिल्म को 7.7 की रेटिंग मिली है. इसके साथ सोशल मीडिया पर भी सिकंदर खूब ट्रेंड कर रही है. इस समय हर कोई बस भाईजान की फिल्म की बात कर रहा है. वहीं जिन लोगों ने फिल्म देख ली है, उन्होंने इसका रिव्यू शेयर किया है. तो फिल्म देखने से पहले आप भी इस खबर को जरूर पढ़ लें.
#SalmanKhan still making audience dance even after broken ribs 🔥
— Pan India Review (@PanIndiaReview) March 30, 2025
Now just hope he breaks the Records too 💯
Broken Ribs ❎
Broken Records ✅#Sikandar#SikandarReviewpic.twitter.com/rVIRHxeCjl
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लोगों ने दिए रिव्यू
एक यूजर ने लिखा, 'अभी-अभी सिकंदर देखी, ये 'बजरंगी भाईजान' के बाद सलमान खान की सबसे बेहतरीन फिल्म है, इसे देखने के बाद मैं भी रो पड़ा बहुत भावुक और एक्शन से भरपूर बहुत से रोंगटे खड़े कर देने वाले पल. वहीं, एक अन्य यूजर का कहना है कि 'सलमान की अब तक की सबसे दमदार परफॉर्मेंस, शानदार कहानी और बैकग्राउंड म्यूजिक, ये फिल्म एक मास्टरपीस है'.
First review out . #Sikandar#SalmanKhan#Rashmikapic.twitter.com/Qabbj5zVhO
— Movie Buff ⚔️ (@shaibmalik1319) March 29, 2025
ये भी पढ़ें: मनोज बाजपेयी ने 'द फैमिली मैन 3' की रिलीज डेट का किया खुलासा, इस एक्टर की एंट्री भी की कंफर्म