'तारक मेहता का का उल्टा चश्मा' शो की रुचि लोगों में बनाए रखने के लिए असित मोदी को करना पड़ता है ये काम

Asit Modi on Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah:तारक मेहता का का उल्टा चश्मा के 17 साल पूरे होने पर असित मोदी ने शो के कॉन्सेप्ट को लेकर कुछ बातों का खुलासा किया है.

Asit Modi on Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah:तारक मेहता का का उल्टा चश्मा के 17 साल पूरे होने पर असित मोदी ने शो के कॉन्सेप्ट को लेकर कुछ बातों का खुलासा किया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Taarak mehta ka Ooltah chashmah makers reveal that people laughed knowing show Concept (1)

Asit Modi Photograph: (Instagram)

Asit Modi on Taarak Mehta Ka OoltahChashmah:तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 17 सालों से लोगों को हंसा रहा है. वहीं, अब ये शो जुलाई में अपने 18वें साल में कदम रखने जा रहा है. इसी बीच शो के निर्माता असित मोदी ने हाल ही में इसके मेकिंग पर उठे सवाल को लेकर बात की है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते है असित मोदी ने शो के आईडिया को लेकर क्या खुलासा किया.

Advertisment

शो के आईडिया पर लोग हंसते थे

शो निर्माता असित मोदी ने हाल ही में बताया कि जब उन्होंने पहेली बार इसका आईडिया लोगों के सामने रखा था, तो सबने हंसते हुए कहा था कि ऐसा शो नहीं चल पाएगा. असित ने बताया कि, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा का बनाने का विचार उन्हें तब आया था जब वो भारत का पहला डेलीकॉमेडी शो बनाना चाहते थे. असित मोदी (Asit Modi)ने आगे कहा, ' जब क्योंकि सास भी कभी बहु थी टीवी पर राज कर रहा था, तब मुझे लगा कि एक रोजाना आने वाली कॉमेडी कि जरूरत है. उस समय लोग इस विचार पर हंसते थे, लेकिन आगे चलकर इतिहास बन गया.'

OTT आने के बाद कॉम्पीटीशनबढ़ गया है

असित ने बात आगे रकते हुए कहा, तारका मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka OoltahChashmah)17 सालों से भारत का सबसे चहेता पारिवारिक शो बना हुआ है, जो गोकुलधाम सोसाइटी की जिंदगी ओर उनके रिश्तों को खूबसूरती से दिखाता है. असित कहते हैं, ये शो किसी एक कलाकार का नहीं, बल्कि पुरे समाज ओर रिश्तों का है. ये सब लोग के साथ रहने की भावना को दर्शाता है. जब कोई कलाकार शो छोड़ता है, तो बुरा लगता है, लेकिन कहानी को रोचक बनाए रखना भी जरूरी है. शो निर्माता ने आगे कहा, ' टीवी आज भी सफल है, लेकिन सोशल मीडिया ओर OTT आने के बाद कॉम्पीटीशन बहुत बढ़ गया है. हमें लगातार नए आईडिया लाने पड़ते हैं, ताकि फैंस की रुचि बनी रहे. शो की सबसे बड़ी ताकत टीमवर्क है, ओर हमने इसे बिना किसी लीप के 17 सालों तक जारी रखा है.

ये भी पढ़ें: 'पलंग सागवान के' से लेकर 'भतार माजा बहारी' तक, खेसारी लाल के वो टॉप 5 गाने, जिन्हें सुनकर थिरकने लगेंगे आपके पैर

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Asit Modi
Advertisment