TMKOC में हुई नई दयाबेन की एंट्री! मेकर्स ने दिशा वकानी का हमेशा के लिए किया पत्ता साफ

TMKOC new dayaben: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का पसंदीदा शो है. लोग इस शो को देखना काफी पसंद करते हैं. बीते कई सालों से लोग दया भाभी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच अब खबर सामने आई है कि शो को नई दयाबेन मिल गई है...

TMKOC new dayaben: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का पसंदीदा शो है. लोग इस शो को देखना काफी पसंद करते हैं. बीते कई सालों से लोग दया भाभी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच अब खबर सामने आई है कि शो को नई दयाबेन मिल गई है...

author-image
Sarika Swaroop
New Update
WhatsApp Image 2025-03-29 at 3.20.17 PM

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो को मिली नई दयाबेन

TMKOC new dayaben: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते कई सालों से टीवी जगत का सबसे चहेता शो बना हुआ है. ये शो बच्चे से लेकर बूढ़ों तक का पसंदीदा शो है. वहीं शो का एक-एक किरदार भी दर्शकों के बीच काफी फेमस है, जो अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं. हालांकि बीते कुछ सालों से फैंस को शो में दयाबेन की कमी भी खल रही है. दिशा वकानी शो में दया भाभी का किरदार निभाया करती थीं. हालांकि साल 2018 में दिशा वकानी ने प्रेग्नेंसी की वजह से इस शो को छोड़ दिया. फिर वह शो में वापस ही नहीं लौटीं. शो के मेकर असित मोदी ने कई बार दिशा वकानी को शो में वापस लाने की कोशिशें भी की, पर नाकामी ही मिली.

Advertisment

शो को मिली नई दयाबेन

इसी बीच 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो को लेकर अब जो खबर सामने आई है, उसे सुनकर फैंस खुशी से झम उठेंगे. खबर है कि इस शो को नई दयाबेन मिल गई है. जी हां, लंबे समय के बाद असित मोदी ने दिशा वकानी का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, असित मोदी काफी समय से दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन ले रहे थे, जिसके बाद आखिरकार उन्होंने एक एक्ट्रेस को इस किरदार के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया है. सोर्स ने बताया कि असित मोदी को इस एक्ट्रेस का दयाबेन के रोल में ऑडिशन काफी पसंद आया और वह इम्प्रैस हो गए. यह एक्ट्रेस एक हफ्ते से टीम के साथ शूट भी कर रही है. फिलहाल अभी एक्ट्रेस  का नाम रिवील नहीं किया गया है.

फैमिली टाइम बीता रहीं दिशा

बता दें, बीते कई सालों से लोगों को दिशा वकानी का शो में वापसी करने का इंतजार है. लेकिन जनवरी 2025 में असित मोदी ने दिशा वकानी की वापसी को लेकर कहा दिया था कि  'मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि दिशा वकानी वापस नहीं आ सकतीं, उनके दो बच्चे हैं. असित मोदी के इस बयान के बाद दिशा वकानी की शो में वापसी की संभावनाओं पर विराम लग गया. फिलहाल अब दिशा फैमिली टाइम बिता रही हैं और लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं.

 ये भी पढ़ें-  'L2: एम्पुरान' में हिंदुओं को दिखाया गया विलेन? फिल्म के इन सीन्स पर भड़के लोग, उठी बायकॉट की मांग

Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi disha vakani comeback Disha Vakani Back To Taarak Mehta disha vakani aka Daya Ben Disha vakani tarak mehta show Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah TMKOC
Advertisment