Gujarat riot depiction in Mohanlal's L2 Empuraan: मोहनलाल की फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ इन दिनों सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि फिल्म ने रिलीज के दूसरे ही दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. हालांकि मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'एल2: एम्पुरान' विवादों में फंस गई है. सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो फिल्म के लिए बुक किए टिकट्स भी कैंसल कर दिए हैं. भड़के लोगों ने इस फिल्म को प्रोपेगैंडा मूवी बताया है. जानिए क्या है पूरा मामला.
जानिए क्या है मामला?
दरअसल, L2: Empuraan फिल्म के विवाद आने की वजह फिल्म के कुछ विजुअल्स हैं, जिन्हें 2002 के गुजरात दंगों और नरसंहार के रेफरेंस से जोड़कर देखा जा रहा है. फिल्म में एक हिंदुत्ववादी संगठन के नेता को मुख्य विरोधी के रूप में दिखाया गया है. जिसे दंगों के दौरान निर्देशक पृथ्वीराज द्वारा निभाए गए किरदार जायद मसूद के परिवार की सामूहिक हत्या की साजिश रचने वाला दिखाया गया है. ऐसे में हिंदुत्व प्रचारकों ने इस फिल्म को हिंदू विरोधी बताया है. यही वजह है कि इस फिल्म ने पूरे राजनीतिक परिदृश्य को गरमा दिया है. कांग्रेस इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रही है और इसे बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ एक बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है. जबकि बीजेपी इस पूरे विवाद से दूरी बनाए हुए है.
लोगों ने की फिल्म को बायकॉट करने की मांग
वहीं अब लोग लगातार फिल्म के इन सीन्स को लेकर विरोध कर रहे हैं. @hindupost नाम के एक X हैंडल ने स्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज की इस फिल्म को प्रोपेगैंडा फिल्म बताया. एक यूजर ने कहा कि 'एल2: एम्पुरान' में हिंदुओं को विलेन दिखाया गया है. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अगर दर्शक 'एम्पुरान' की हिंदू विरोधी, उत्तर भारतीय विरोधी कहानी को गंभीरता से लेना शुरू कर दें, तो भगवान भी अपनी धरती को नहीं बचा पाएंगे. मैं वास्तव में उम्मीद करता हूं कि यह फिल्म साउथ इंडिया भारत के बाहर फ्लॉप हो जाए. काफी समय बाद मैंने ऐसी कोई फिल्म देखी है, जो उत्तर भारतीयों को निशाना बनाते हुए जहर उगल रही है.' हालांकि बढ़ते हुए विवाद को देख मेकर्स का कहना है कि ये फिल्म पूरी तरह से काल्पनिक है.
ये भी पढ़ें- L2 Empuraan का क्या है मतलब? इन दैवीय व्यक्तियों के लिए किया जाता है इस नाम का इस्तेमाल