L2 Empuraan का क्या है मतलब? इन दैवीय व्यक्तियों के लिए किया जाता है इस नाम का इस्तेमाल

L2: Empuraan meaning: मोहनलाल की मच अवेटेड फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है, जो दर्शकों के बीच तहलका मचा रही है. लेकिन जिस फिल्म का क्रेज फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है, क्या आप उसके नाम का मतलब जानते हैं?

L2: Empuraan meaning: मोहनलाल की मच अवेटेड फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है, जो दर्शकों के बीच तहलका मचा रही है. लेकिन जिस फिल्म का क्रेज फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है, क्या आप उसके नाम का मतलब जानते हैं?

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
्््््््

L2 Empuraan का क्या है मतलब?

L2: Empuraan meaning: मोहनलाल की फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ इन दिनों सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है. इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बात का अंदाजा आप फिल्म के दो दिन के कलेक्शन से लगा सकते हैं. जहां  'एल2 एमपुरान' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनिया भर में शानदार कमाई की. तो वहीं फिल्म ने दूसरे ही दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. जिस हिसाब से फैंस इस फिल्म को प्यार दे रहे हैं, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वीकेंड पर इस फिल्म का आकड़ा और कई रिकॉर्ड तोड़ सकता है. 

फिल्म का नाम 'एल 2: एम्पुरान’ क्यों रखा गया?

Advertisment

लेकिन जिस ‘एल 2: एम्पुरान’ फिल्म का क्रेज फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है, क्या आप उसके नाम का मतलब जानते हैं? नहीं तो आइए आपको बताते हैं. दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पृथ्वीराज सुकुमारन ने इस फिल्म के नाम के मतलब का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों इस फिल्म का नाम 'एल 2 एम्पुरान' ही रखा गया है.

क्या है एम्पुरान का मतलब?

पृथ्वीराज सुकुमारन ने बताया कि ये फिल्म लूसिफर का सीक्वल है तभी इसमें एल 2 लिया गया है. वहीं एम्पुरान के बारे में बात करते हुए पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा कि इसका मतलब राजा से अधिक और भगवान से कम होता है. इस शब्द का इस्तेमाल शक्तिशाली राजाओं, सम्राटों यहां तक कि दैवीय व्यक्तियों के लिए किया जाता था, जो पूरी तरह से शासन किया करते थे. ऐसे में एम्पुरान के लिए इसका मतलब है कि मोहनलाल का किरदार और भी शक्तिशाली बन जाएगा. इसी नाम की वजह से फिल्म में मोहनलाल के किरदार को काफी शक्तिशाली रूप में दिखाया गया है. 

फिल्म के किरदार

बता दें कि फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे मोहनलाल स्क्रीन पर अपनी दमदार मौजूदगी से फैंस पर जादू चला रहे हैं. उनका किरदार और उनकी दमदार एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है. वहीं फिल्म में मोहनलाल के अलावा, टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, मंजू वारियर, अभिमन्यु सिंह और सूरज वेंजारामूडू जैसे सितारे भी हैं. वहीं इस फिल्म में आमिर खान की बहन निखत भी दमदार किरदार में नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- L2 Empuraan Box Office Collection: 'एल2 एमपुरान' ने सबके छुड़ाए छक्के, 100 करोड़ क्लब में ली एंट्री

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Mohanlal L2: Empuraan L2 Empuraan Box Office Collection Mohanlal Prithviraj L2 Empuraan L2: Empuraan meaning what is the meaning of L2: Empuraan
Advertisment