तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू और सोनू के अलग होने से शो पर भड़के फैंस, जमकर कर रहे है ट्रोल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों को एंटरटेन करने में हमेशा सफल रहा है, लेकिन हाल ही में शो में दिखाए गए टप्पू और सोनू के सेपरेशन ने फैंस को निराश कर दिया है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों को एंटरटेन करने में हमेशा सफल रहा है, लेकिन हाल ही में शो में दिखाए गए टप्पू और सोनू के सेपरेशन ने फैंस को निराश कर दिया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
tar

Image source: Social Media

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' उन चुनिंदा शोज में से है जिन्हें हम अपने परिवार के साथ शुरू से एन्जॉय करते आ रहे है, चाहे वो शो से रिलेटेड स्टोरीलाइन हो या फिर किसी किरदार की बात, सभी की जुबान पर इस शो का नाम चढ़ा ही रहता है लेकिन हाल ही में शो के मेकर्स ने इसकी कहानी में कुछ बदलाव किए हैं जो फैंस को पसंद नहीं आ रहे, चलिए जानते है क्या है पूरा मामला.

टप्पू और सोनू को किया जा रहा अलग

Advertisment

हाल ही में इस शो में एक बड़ा डेवलपमेंट हुआ है जिसके अनुसार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सबसे फेमस किरदार टप्पू और सोनू को अलग होते हुए दिखाया जा रहा है जिससे ऑडियंस बिलकुल भी खुश नहीं है. अभी चल रही स्टोरीलाइन के अकॉर्डिंग सोनू के पिता आत्माराम तुकाराम भिड़े ने अपनी बेटी के लिए लड़का पसंद कर लिया और बात सगाई तक पहुँच चुकी है जिससे जेठालाल के बेटे टप्पू को बहुत ठेंस पहुंची है, इस बात से नाराज हो कर सोशल मीडिया पर शो के मेकर्स को खूब ट्रोल किया गया है.

शो के मेकर्स को किया जा रहा ट्रोल

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा 'ये शो अब बकवास हो गया है, बेहतर होगा कि इसे बंद कर दिया जाए.' वहीं एक दूसरे व्यक्ति ने लिखा 'बच्चों की शादी करवा रहे हैं जबकि पत्रकार पोपटलाल अभी भी कुंवारा बैठा है.' वहीं एक फैन में ये भी लिखा कि 'एक वक्त था जब हम ये शो अपने परिवार के साथ हंसी-मजाक के लिए देखा करते है पर अब टीवी देखने का भी मन नहीं करता है.' बहरहाल शो के मेकर्स ने अभी तक इस पर अपनी कोई राय नहीं दी है, अब आगे ही पता चलेगा कि क्या शो अपनी क्रेडिबिलिटी बचाने में सफल हो पाता है या नहीं. 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बारे में

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को साल 2008 में सब टीवी चैनल पर प्रीमियर किया गया था जो एक कॉमेडी शो है और समाज के तमाम मुद्दों पर एक हार्ड-हिटिंग टेक रखता है. शो की थीम गोकुलधाम नाम की सोसाइटी के निवासियों के जीवन और उनकी समस्याओं को एक आसान तरीके से सुलझाने की स्टोरीलाइन पर आधारित है.

ये भी पढ़ें:

बिन ब्याही प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने अकेले लिया था अबॉर्शन का फैसला, हैवी ब्लीडिंग के बाद हो गई थी हालत खराब

Taarak Mehra Ka Ooltah Chashma Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah taarak mehta ka oolta chashma latest episode Tapu Sonu love story
Advertisment