Taarak mehta ka ooltah chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो लोगों का पसंदीदा है. बीते 16 सालों से लगातार ये शो लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के हर किरदार की अलग छवि है जो लोगों को काफी पसंद है. घर-घर में ये शो देखा जाता है. बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई इस शो को देखना पसंद करता है. यही वजह है कि ये शो सालों से भारतीय परिवारों का पसंदीदा बना हुआ है. आज भी इसके दर्शक एक भी एपिसोड को मिस नहीं करते हैं. कॉमेडी पर बेस्ड इस शो के हर एक कैरेक्टर की अलग पहचान है और जेठालाल से लेकर बबीता जी, भिड़े, पोपटलाल और टप्पू सेना सभी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
जेठालाल ने दयाबेन को कहा पागल
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार दिलीप जोशी ने शो में कुछ ऐसा बोल दिया था, जिस पर खूब विवाद हुआ था और कुछ महिला संगठन उनके खिलाफ खड़े हो गए थे? इसका खुलासा दिलीप जोशी ने एक बार एक पॉडकास्ट में किया था. दरअसल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कई शुरुआती एपिसोड में 'जेठालाल' यानी दिलीप जोशी, दयाबेन (Dayaben Disha Vakani) यानी दिशा वकानी को 'ए पागल औरत' डायलॉग बोलते नजर आते थे. दया जब भी कुछ गड़बड़ करती थीं तो जेठालाल उन्हें पागल औरत ही बोलते हुए दिखते थे. हालांकि बाद में इसपर इतना विवाद हुआ कि मेकर्स को जेठालाल के इस डायलॉग को शो से हटाना पड़ा. इतना ही नहीं मेकर्स ने दिलीप जोशी को हिदायत दी कि वह ऑनस्क्रीन इस डायलॉग को कभी नहीं बोलेंगे. फिर उस डायलॉग को हमेशा के लिए बैन कर दिया गया.
जेठालाल ने खुद ही इम्प्रोवाइज किया था डायलॉग
जेठालाल ने खुद एक इंटरव्यू में इस डायलॉग के बैन होने पर बात की थी. उन्होंने इस बारे में बताते हुए का था कि 'ए पागल औरत' डायलॉग को उन्होंने खुद इम्प्रोवाइज किया था. उन्होंने कहा था, 'सेट पर कोई ऐसी सिचुएशन आई थी. दयाबेन (दिशा वकानी) ने कुछ इस तरह रिऐक्ट किया कि सीन करते-करते मेरे मुंह से निकल गया 'ए पागल औरत.' इसका मतलब था कि 'क्या कुछ भी बोल रही है.' वहीं जेठालाल ने आगे बताया कि बाद में दिलीप जोशी के इसी डायलॉग पर बहुत विवाद हुआ. लोगों ने इसे कुछ और ही समझ लिया और खूब हंगामा किया., जिसके बाद मेकर्स ने इसे बैन करना का फैसला किया.
ये भी पढ़ें- संभल हिंसा पर मुसलमानों को लेकर स्वरा भास्कर ने कह दी ये बात, एक्ट्रेस के पोस्ट से मचा बवाल