Swara bhaskar on sambhal violence: बाॅलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों के अलावा अपनी बेबाकी अंदाज के लिए जानी जाती हैं. भले ही स्वरा भास्कर लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन बावजूद इसके वह किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. इस वक्त स्वरा भास्कर अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए हिंसा को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कहा कि हम उस स्थिति पर हैं, जहां कानून नागरिकों की हत्या सिर्फ इसलिए कर रहा है क्योंकि वे मुसलमान हैं.
एक्ट्रेस ने पोस्ट में कही ये बात
स्वरा भास्कर ने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि 'न्यायपालिका इस समय भगवान से सलाह ले रही है कि उन्हें अपना काम कैसे करना है. यह पूरी तरह से बकवास है.' विवादों के बीच स्वरा का ये पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रहा है.लोग इसपर तरह के के कमेंट करते नजर आ रहे हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला?
बता दें कि ये मामला तब शुरू हुआ जब संभल की जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर रविवार को सर्वे किए जा रहा था. इसका विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए थे. इस हिंसा के दौरान हुई गोलीबारी और पथराव के दौरान कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 लोग जख्मी हुए. हिंसा के बाद व्याप्त तनाव को देखते हुए संभल तहसील में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी.
4 महिलाओं की गिरफ्तारी
वहीं पुलिस ने इस मामले में सोमवार को 25 लोगों को गिरफ्तार किया था. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने दंगा भड़काने के मामले में चार महिलाओं को भी गिरफ़्तार किया है. संभल में आगे की कार्रवाई के लिए डिविजनल कमिश्नर आंजनेय सिंह ने बैठक बुलाई है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई पर फैसला होगा.
ये भी पढ़ें- मद्रास हाई कोर्ट में पहुंचा धनुष-नयनतारा का विवाद, अदालत ने कॉपीराइट मामले में एक्ट्रेस से मांगा जवाब