TMKOC के सोढ़ी की हुई हालत गंभीर, दोस्त ने ब्लैक मैजिक करवाने का किया दावा

बच्चों से लेकर बढ़ों तक का फेवरेट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोढ़ी यानी गुरुचरण सिंह इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. हाल ही में उनकी दोस्त ने उनकी तबीयत और उनकी जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं.

बच्चों से लेकर बढ़ों तक का फेवरेट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोढ़ी यानी गुरुचरण सिंह इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. हाल ही में उनकी दोस्त ने उनकी तबीयत और उनकी जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सोढ़ी

सोढ़ी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के रोशन सोढ़ी का रोल निभाने वाले गुरुचरण सिंह की इन दिनों तबीयत ठीक नहीं है. हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी तबीयत के बारे में जानकारी दी है. वहीं अब उनकी दोस्त ने उनके बारे में कुछ ऐसे खुलासे किए है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. उनकी दोस्त भक्ति सोनी ने बताया कि गुरुचरण के परिवार के फोन रात से ऑफ हैं और उनकी हेल्थ को लेकर कोई खबर नहीं मिल पा रही है. 

19 दिनों से नहीं खाया खाना

Advertisment

एक्टर की दोस्त भक्ति सोनी ने कहा कि जब वह घर लौटकर आए थे. तब से ही उन्होंने खाना बंद कर दिया है. पिछले 19 दिनों से वो ना तो कुछ खा रहे हैं और ना ही कुछ पी रहे हैं. जिसकी वजह से उनकी तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई है. वह जब मुंबई में थे, तो वह उन्हें गुरु जी के आश्रम ले जाकर लंगर में खाना खिलाती थीं. वहीं अब उन्होंने पूरी तरह से खाना पीना छोड़ दिया है. 

धरती पर रहना है या नहीं

भक्त सोनी ने कहा कि गुरुचरण सिंह का कहना है कि जब तक उन्हें अच्छा काम नहीं मिलता. तब तो वो खाना नहीं खाएंगे. उन्होंने कहा कि जब आखिरी बार उनकी बात हुई थी. तब उन्होंने कहा था कि 13 या 14 जनवरी मुझे ये समझ में आ जाएंगे कि मुझे इस धरती पर रहना है या नहीं रहना है. 

इतने करोड़ का कर्ज

भक्ति सोनी ने बताया कि जब सोढ़ी शो में काम करते थे तो उनका किसी ने भी साथ नहीं दिया. फिलहाल उनपर 1.2 करोड़ रुपये का कर्ज है. इसके अलावा वो हर महीने 3 लाख की ईमआई भरते है. उनका भाई भी इन सब चीजों में नहीं दे रहा उनका साथ. 

ब्लैक मैजिक किया

उनकी दोस्त ने बताया कि उनकी कई चीजें फाइनल होते-होते रह जाती हैं. जिसकी वजह से वो अंधश्रद्धा में चले गए हैं और उनपर किसी ने ब्लैक मैजिक कर दिया है. उनका कहना है कि सोढ़ी ने बताया कि उन्हें पहले 13 लाख फीस दी जाए. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: चुम दरांग के कपड़ो को लेकर रजत दलाल ने कहीं ये बड़ी बात, बोला- 'तुम्हारे कपड़े ऐसे हैं, जिससे...'

Entertainment News in Hindi Gurucharan Singh latest news in Hindi Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah tv news in hindi TMKOC मनोरंजन न्यूज़ roshan sodhi
Advertisment