/newsnation/media/media_files/2025/12/08/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-2025-12-08-16-33-32.jpg)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पिछले 18 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहा है. शो के कई कलाकारों ने समय-समय पर मेकर्स पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. इसी बीच खबरें आने लगीं कि यह शो जल्द ही बंद होने वाला है, जिससे फैंस में चिंता बढ़ गई. ऐसे में अब शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने इन अफवाहों पर खुलकर बात की है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?
18 साल का सफल सफर
2008 में शुरू हुआ यह शो अब तक 18 साल पूरे कर चुका है और भारत के सबसे लोकप्रिय सिटकॉम में से एक बना हुआ है. दर्शकों ने इसके कई चाइल्ड आर्टिस्ट्स को शो में ही बड़ा होते देखा है. हाल ही में प्रोड्यूसर असित मोदी ने इंडियन टेलीविजन एकेडमी की 25वीं सालगिरह का जश्न मनाया और साथ ही शो बंद होने की खबरों को खारिज भी किया.
एक्ट्रेस प्राजक्ता शिसोदे ने छोड़ा शो
वहीं इसी बीच शो की एक्ट्रेस प्राजक्ता शिसोदे, जो गोकुलधाम सोसाइटी में सब्जी बेचने वाली सुनीता के किरदार में नजर आती थीं, उन्होंने शो छोड़ दिया है. प्राजक्ता ने यह जानकारी खुद सोशल मीडिया पर साझा की. इंस्टाग्राम पर अपने किरदार की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आपको उन लोगों के साथ काम नहीं करना चाहिए, जो आपकी भावनाओं की कद्र नहीं करते और आपके आत्मसम्मान की बलि चढ़ाते हैं. सुनीता के किरदार और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को धन्यवाद. मैं अपनी महिला मंडल टीम को बहुत मिस करूंगी.' उनका शो छोड़ना फैंस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: इस सुपरस्टार को धर्मेंद्र ने बताया था अपना तीसरा बेटा, कहा था- 'मुझ पर गया है, क्योंकि मेरी तरह रंगीन मिजाज'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us