अपने मरने की तारीख बताने वाले गुरुचरण की चमकी किस्मत, अब इस तरह चुकाएंगे करोड़ों का कर्ज

TMKOC Fame Gurucharan Singh: गुरुचरण सिंह पिछले काफी समय से आर्थिक संकट को लेकर खबरों में बने हुए हैं. अब उन्हें लेकर एक खुशखबरी आई है. चलिए जानते हैं.

TMKOC Fame Gurucharan Singh: गुरुचरण सिंह पिछले काफी समय से आर्थिक संकट को लेकर खबरों में बने हुए हैं. अब उन्हें लेकर एक खुशखबरी आई है. चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
गुरुचरण

TMKOC Fame Gurucharan Singh

TMKOC Fame Gurucharan Singh: टीवी का सबसे चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. लेकिन इस कॉमेडी शो से ज्यादा इन दिनों इसके कलाकारों से जुड़े विवाद  सुर्खियों में बने रहते हैं. शो को कई कलाकार छोड़कर जा चुके हैं और इसके पीछे की वजह सीरियल के प्रोड्यूसर असित मोदी बताए जाते हैं. इन सबके बीच शो में ‘रोशन सोढ़ी’ के किरदार में नजर आने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह पिछले काफी समय से आर्थिक संकट को लेकर खबरों में बने हुए हैं. अब उन्हें लेकर एक खुशखबरी आई है. चलिए जानते हैं. 

करोड़ों के कर्ज में डूबा एक्टर

Advertisment

कुछ दिनों पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के गुरुचरण अस्पताल में भर्ती हुए थे. एक्टर ने अस्पताल से अपना एक वीडियो शेयर कर फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट दी थी. इतना ही  नहीं, उन्होंने अपनी मृत्यु का दिन तक बता दिया था. काम ना होने और कर्ज की वजह से एक्टर बेहद परेशान थे और भूख हड़ताल पर चले गए थे. लेकिन अब गुरुचरण को एक ब्रांड डील मिली है, जिसके लिए उन्हें 13 लाख रुपये दिए जाएंगे. ऐसे में वो अब अपना कर्ज चुका पाएंगे. उनकी दोस्त ने बताया कि काम मिलने के बाद  गुरुचरण ने अपना फास्ट भी तोड़ दिया है.

परिवार ने नहीं की कोई मदद

रिपोर्ट्स के मुताबिर, गुरुचरण सिंह पर करीब 1.2 करोड़ का कर्ज है. उनकी दोस्त ने बताया कि एक्टर के पिता के पास 55 करोड़ की प्रोपर्टी है लेकिन वो विवाद में चल रहा है. हालांकि परिवार कि ओर से उन्हें कोई मदद नहीं मिली. यहां तक कि TMKOC मेकर्स मे उन्हें फोन किया लेकिन मदद के लिए आगे हाथ नहीं बढ़ाया. बता दें, गुरुचरण सिंह पिछले साल 2024, अप्रैल महीने में लापता हो गए थे और 25 दिन बाद लौटे थे. उन्होंने बताया था कि वो एक धार्मिक यात्रा पर गए थे और गुरुद्वारों में रुके थे. वहीं, काम ना मिलने से परेशान एक्टर को अब ब्रांड डील मिल गई है और उनकी स्थिति थोड़ी बेहतर हो सकती है. 

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के साथ इस सिंगर ने की ऐसी हरकत, डांसर को आया गुस्सा जड़ दिया थप्पड़

Entertainment News in Hindi Gurucharan Singh latest news in Hindi Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah tv news in hindi TMKOC Gurucharan Singh Sodhi
Advertisment