TRP Report This Week: लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा पसंदीदा कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक बार फिर अपने पुराने फॉर्म में लौट आया है. जी हां, कई उतार-चढ़ावों के बाद शो अब लगातार चौथी बार टीआरपी लिस्ट में नंबर वन बना हुआ है. बता दें कि हाल ही में जारी हुई 27वें हफ्ते की बार्क टीआरपी रेटिंग के अनुसार, शो को 2.6 मिलियन इंप्रेशंस मिले हैं, जो पिछले हफ्ते (26वें हफ्ते) के 2.5 मिलियन इंप्रेशंस से ज्यादा है. तो चलिए हम आपको भी बताते हैं इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट के बारे में...
भूतनी ट्रैक ने बढ़ाई शो की लोकप्रियता
आपको बता दें कि शो में हाल ही में दिखाया गया भूतनी का ट्रैक दर्शकों को खूब पसंद आया और उसी की बदौलत शो की टीआरपी में उछाल देखा गया. हालांकि, अब ये ट्रैक खत्म हो चुका है. ऐसे में अब दर्शकों की नजर इस पर है कि मेकर्स आगे की कहानी को किस तरह मनोरंजक बनाएंगे.
टॉप 10 शोज की टीआरपी लिस्ट
वहीं 27वें हफ्ते में टॉप 10 शोज की बात करें तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2.6 मिलियन इंप्रेशंस के साथ नंबर एक पर बना है. वहीं 2.0 मिलियन इंप्रेशंस के साथ अनुपमा दूसरे नंबर पर है. इन दिनों अनुपमा की कहानी फैंस को बोरिंग और स्ट्रैचिंग लग रही है. इसके अलावा, तीसरे नंबर और चौथे नंबर पर आने वाले शोज को भी 2.0 मिलियन इंप्रेशंस मिले हैं. बता दें, तीसरे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है और चौथे नंबर पर उड़ने की आशा है. वहीं पांचवे नंबर पर मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर है.
छठे नंबर पर लाफ्टर शेफ ने अपनी जगह बनाई हुई है. लाफ्टर शेफ का अब कुछ ही दिनों में फिनाले होने वाला है. इस शो की जगह अब पति पत्नी और पंगा लेगा. वहीं सातवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी, आठवें नंबर पर तुम से तुम तक और नौवें नंबर पर झनक है. आरती अंजलि अवस्थी 10वें नंबर पर है. वहीं एकता कपूर का श बड़े अच्छे लगते हैं 33वें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें: 'वो मौलाना साहब से शादी के बाद पूरी तरह बदल गईं', ज़रीन खान ने सना खान को लेकर बताई ये सच्चाई