Asit Modi-Disha Vakani TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी के टॉप शोज में से एक है. शो का हर एक किरदार फैंस के दिल में बसता है. दयाबेन के रोल में दिशा वकानी को तो फैंस का जबरदस्त प्यार मिला है. लेकिन दिशा ने सालों पहले शो छोड़ दिया था. मेकर्स कई बार दिशा वकानी को वापस बुला चुके हैं, यहां तक कि एक्ट्रेस के हाथ-पैर भी जोड़ चुके हैं, लेकिन वो नहीं आई. अब शो के मेकर असित मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो दिशा वकानी के घर में पहुंचकर एक्ट्रेस के पैर छूते नजर आ रहे हैं.
असित मोदी ने छुए एक्ट्रेस के पैर
दरअसल, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी रक्षाबंधन के मौके पर दिशा वकानी के घर पहुंचे थे. इस दौरान वो एक्ट्रेस के पैर छुते आए. वहीं, दिशा ने भी असित मोदी के पैर छुए. जिसका वीडियो उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में दिशा वकानी के अलावा उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है. एक्ट्रेस ने अपने हाथ में पूजा की थाली पकड़ी है और वो असित मोदी को राखी बांधती नजर आ रही हैं. उन्होंने असित मोदी की आरती उतारी, मिठाई खिलाई और फिर दोनों एक दूसरे के पैर छूते नजर आए. इस दौरान दोनों के चेहरे पर मुस्कान झलक रही थी.
असित मोदी ने लिखा ये कैप्शन
असित मोदी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'कुछ रिश्ते किस्मत बुनती है, खून का नहीं, दिल का नाता होता है. सिर्फ हमारी ‘दया भाभी’ नहीं, बल्कि मेरी बहन है. सालों से हंसी, यादें और अपनापन बांटते हुए ये रिश्ता स्क्रीन से कहीं आगे बढ़ चुका है. इस राखी पर, वही अटूट भरोसा और वही गहरा अपनापन फिर से महसूस हुआ. ये बंधन हमेशा यूं ही अपनी मिठास और मजबूती के साथ बना रहे.' वहीं, असित मोती के दयाबेन से मिलने पर अब लोग एक्ट्रेस के शो में वापस आने की बात कर रहे हैं. हालांकि इस बारे में कुछ ऑफिशियल नहीं कहा गया है. लेकिन कुछ समय पहले असित मोदी ने कहा था कि शो में जल्द ही 'दयाबेन' की वापसी होगी.
ये भी पढ़ें- 'बड़ी लीग बस की बात नहीं, हम ग्रास रूट वाले हैं', IPL टीम को लेकर सलमान खान ने कही ये बात