/newsnation/media/media_files/2025/08/11/salman-khan-10-2025-08-11-10-06-12.jpg)
Salman Khan Photograph: (Social Media)
Salman Khan on IPL: बॉलीवुड स्टार्स का क्रिकेट के खेल में काफी लगाव देखने को मिलता है. आईपीएल से लेकर कई अन्य क्रिकेट लीग में स्टार्स टीम के मालिक बन गए है. प्रीति जिंटा, शाहरुख खान और जूही चावला तो आईपीएल टीम के मालिक हैं ही, वहीं, सलमान खान (Salman Khan) ने भी कुछ समय पहले इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के तीसरे सीजन में क्रिकेट फ्रेंचाइजी खरीदी थी. अब हाल ही में एक्टर वर्ल्ड पैडल लीग (World Padel League) के इवेंट में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने आईपीएल टीम खरीदने को लेकर बात की.
IPL टीम खरीदने को लेकर क्या कहा?
सलमान खान के छोटे भाई सोहेल ने वर्ल्ड पैडल लीग (WPL) में खान टाइगर्स (Khan Tigers) के साथ कदम रखा है. इसी इवेंट में सलमान से जब पूछा गया कि क्या वो भी कभी आईपीएल टीम खरीदना चाहते थे तो एक्टर ने कहा- 'अब हम IPL के लिए बहुत बूढ़े हो गए हैं. हमें बहुत समय पहले एक टीम का ऑफर मिला था, लेकिन हमने उसे एक्सेप्ट नहीं किया, और ऐसा भी नहीं है कि हमें उस फैसले पर पछतावा है. हम ISPL से बहुत खुश हैं. यह हमारा स्टाइल है, टेनिस बॉल क्रिकेट., गली क्रिकेट, बड़ी-बड़ी लीग हमारे बस की बात नहीं, हम ग्रास रूट वाले हैं, हमारे लिए यहीं बेहतर है.'
इस टीम के मालिक हैं सलमान
बता दें, सलमान आईपीएल तो नहीं लेकिन आईएसपीएल (ISPL) की नई दिल्ली फ्रेंचाइजी (New Delhi Franchise) के मालिक बने है. कुछ समय पहले ही ये नई टीम आईएसपीएल में शामिल हुई है. दरअसल, लीग ने अपने दूसरे सीजन में रिकॉर्ड तोड़ पॉपुलैरिटी हासिल की थी, जिसके बाद इस टीम को लीग में शामिल किया गया. वहीं सलमान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें सिकंदर में देखा गया था ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. वहीं अब सलमान बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- 'कमरे में किया कैद, छिना मोबाइल', आमिर खान के भाई फैसल ने लगाए थे आरोप, अब परिवार ने बताई सच्चाई