'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की इस एक्ट्रेस को शो के दौरान किया गया था टॉर्चर, तंग आकर करने वाली थी सुसाइड

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की मशहूर एक्ट्रेस को शो छोड़ने के बाद काम के लिए खूब भटकना पड़ा. जानिए पूरी उनके बारे में पूरी डिटेल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की मशहूर एक्ट्रेस को शो छोड़ने के बाद काम के लिए खूब भटकना पड़ा. जानिए पूरी उनके बारे में पूरी डिटेल

author-image
Uma Sharma
New Update
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah actress was tortured during show she was about commit suicide out of

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सोनी टीवी का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने पिछले 17 सालों में कई कलाकारों को घर-घर में मशहूर किया है. इस दौरान कई कलाकार आए और गए, लेकिन उनके निभाए किरदार दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए बस गए. शो में ऐसे ही एक किरदार था बाघा की गर्लफ्रेंड बावरी का, जिसे टीवी एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने निभाया था. हालांकि, मोनिका ने कुछ साल पहले इस शो को छोड़ दिया और अपने अनुभवों से जुड़ी कई चौंकाने वाली बातें साझा कीं. आइए जानते हैं कि मोनिका अब कहां हैं और उन्होंने शो को लेकर क्या खुलासे किए थे?

जबरदस्ती कॉन्ट्रैक्ट साइन और बकाया पैसे नहीं मिले

Advertisment

साल 2023 में मोनिका भदौरिया ने बताया था कि शो के दौरान मेकर्स ने उनके 4-5 लाख रुपये बकाया रोक लिए थे, जिन्हें मांगने के बाद भी वापस नहीं किया गया. जब मोनिका ने इस मामले को लेकर बात की, तो उन पर दबाव डाला गया और उनसे जबरदस्ती कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया गया, ताकि वो मीडिया के सामने अपनी तकलीफें जाहिर न कर सकें.

मोनिका ने बताया कि शो के दौरान ही उनकी मां और दादी का निधन हो गया था, जिससे वो मानसिक रूप से बेहद टूट गईं. इस दुख ने उनके लिए काम को और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया. उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों ने उनके भीतर गहरा दर्द भर दिया था.

सुसाइड तक के ख्याल आए

मोनिका ने बताया कि शो के दौरान मिले टॉर्चर और परिवार में हुई मुश्किलों के चलते उनके मन में सुसाइड करने के ख्याल तक आने लगे थे. उन्होंने कहा, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम करना मेरे लिए एक तरह का टॉर्चर था. उस दर्द और तनाव के कारण मैं सुसाइड करने तक का विचार करने लगी थी.

असित मोदी से दुर्व्यवहार और धमकियां

मोनिका ने ये भी खुलासा किया कि शो के प्रोड्यूसर असित मोदी उनसे गालियां देते और चिल्लाते थे. उन्होंने धमकी भी दी थी कि मोनिका को मुंबई में काम नहीं करने देंगे. मोनिका ने कहा, 'उन्होंने मेरा करियर खत्म करने की धमकी दी, जिसका मेरे करियर पर गहरा असर पड़ा. इस शो के बाद मुझे काम के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा.'

वजन पर अपमानजनक टिप्पणी

मोनिका ने बताया कि प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी ने उन्हें फोन किया था और जब वो ऑफिस गईं तो वहां एक अन्य शख्स ने उनसे कहा कि उन्होंने उन्हें वजन को लेकर 'प्रेग्नेंट दिखने' जैसी टिप्पणी की, जबकि वो शादीशुदा भी नहीं थीं. सोहेल रमानी ने भी उनसे वजन कम करने को कहा था.

अब कहां हैं मोनिका भदौरिया?

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने के बाद मोनिका को काम मिलने में काफी संघर्ष करना पड़ा. हालांकि, साल 2023 में उन्होंने एक वेब शो साइन किया था. इससे पहले मोनिका ने टीवी के पॉपुलर शोज जैसे ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं?’ में भी काम किया है. आज मोनिका नए प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही हैं और अपने करियर को फिर से नई दिशा देने की कोशिश में लगी हैं.

ये भी पढ़ें: 'उसने गलत तरीके से छुआ', ये हसीना झेल चुकी है शारीरिक शोषण का दर्द, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Monika Bhadoriya Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah actress was tortured taarak mehta ka ooltah chashmah cast Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Advertisment