Fatima Sana Shaikh Faced Harassment: इंडस्ट्री के कई स्टार्स अक्सर अपने साथ हुई छेड़छाड़ के बारे में बात करते हैं. इसी बीच हाल ही में बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस ने भी इस बारे में बात की है. दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख हैं, जिन्होंने कम उम्र अपने करियर की शुरुआत की थी.
वहीं उन्हें असम और पूरे देश में पहचान मिली फिल्म ‘दंगल’ से, जिसमें उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था. वहीं इन दिनों फातिमा अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो अनुराग बासु की निर्देशित है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच उन्होंने खुद से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. चलिए आपको भी इसके बारे में बताते हैं.
फातिमा ने किया खौफनाक घटना का खुलासा
हाल ही में फातिमा सना शेख ने को एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई एक बेहद खौफनाक घटना के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे एक व्यक्ति ने उन्हें गलत तरीके से छुआ, जिसके जवाब में उन्होंने उस व्यक्ति को थप्पड़ मारा, लेकिन बदले में उस व्यक्ति ने उन्हें इतना ज़ोर से थप्पड़ मारा कि वह जमीन पर गिर पड़ीं.
एक्ट्रेस ने बताया कि, 'एक बार एक आदमी ने मुझे गलत तरीके से छुआ था, तो मैंने उसे मारा. लेकिन उसने मुझे इतनी ताकत से मारा कि मैं बुरी तरह गिर गई. मैंने उसे इसलिए मारा क्योंकि उसने मुझे गलत तरीके से छुआ था, लेकिन वो इस बात पर इतना गुस्सा हो गया कि उसने मुझे नीचे गिरा दिया.'
घटना के बाद फातिमा और भी सतर्क
फातिमा ने आगे बताया कि इस घटना ने उन्हें ज्यादा सतर्क बना दिया. उन्होंने कहा, 'उस घटना के बाद मुझे ये समझ में आया कि हमें ऐसी परिस्थितियों में कैसे प्रतिक्रिया देनी चाहिए. ये एक दुखद सत्य है कि हमारे साथ गलत होता है, लेकिन हमें ही ये सोचने की जरूरत पड़ती है कि हम उस पर कैसे रिएक्ट करें.'
ये भी पढ़ें: 'अचानक वो इंसान गायब हो गया', खुशी मुखर्जी ने बयां की अपने टूटा दिल की कहानी