TMKOC की इस एक्ट्रेस ने रैंप पर बोल्ड लुक से मचाया तहलका, कभी था 75 किलो वजन, अब दिखती हैं गजब की फिट

TMKOC Actress Ramp Walk In Milan Fashion Week: हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, वो कभी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आई थी. वहीं, अब एक्ट्रेस फैशन वीक में रैंप वॉक करते हुए नजर आई.

TMKOC Actress Ramp Walk In Milan Fashion Week: हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, वो कभी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आई थी. वहीं, अब एक्ट्रेस फैशन वीक में रैंप वॉक करते हुए नजर आई.

author-image
Sezal Thakur
New Update
TMKOC

Image Source- Social Media

TMKOC Actress Ramp Walk In Milan Fashion Week: टीवी का सबसे चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. शो के साथ-साथ इसमें काम करने वाले कलाकार भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. शो में कई लोगों ने काम किया, कुछ इसे छोड़कर चले गए तो कुछ आज भी इसमें नजर आ रहे हैं. हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, वो भी एक समय में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आया करती थी. ये एक्ट्रेस शो में होने वाले कई इवेंट को होस्ट करते दिखीं, तो कभी पोपटलाल के लव इंटरेस्ट के तौर पर दिखीं. वहीं, अब ये हसीना अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना रही हैं. 

कौन हैं ये एक्ट्रेस?

Advertisment

हम बात कर रहे हैं, एक्ट्रेस दीप्ति सिधवानी (Deepti Sadhwani कि, जिन्होंने  'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में कई एपिसोडिक रोल किए हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस मिलन फैशन वीक (Milan Fashion Week) में रैंप वॉक करते हुए नजर आई. एक्ट्रेस चनो बकाओको के शो में शो स्टॉपर बनी थी, जिसके लिए उन्होंने रेड कलर का आउटफिट कैरी किया था. एक्ट्रेस ने इस शो की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने रेड लिपस्टिक के साथ अपने लुक को पूरा किया. यरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने टॉप बन बनाया था. फैंस भी उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं. 

कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया था कमाल 

बता दें, ये पहली बार नहीं है जब दीप्ति साधवानी वैश्विक मंच पर इंडिया को रिप्रजेंट किया हो, इससे पहले भी उन्होंने कांस फिल्म फेस्टिवल में  अपनी खूबसूरती की अमिट छाप छोड़ी थी. तब उन्होंने गोल्डन आउटफिट के साथ ग्लॉसी और गोल्डन मेकअप किया था. हेयरस्टाइल में उन्होंने टॉप पोनीटेल बनाई थी. इसके अलावा भी दीप्ति कई बड़े इंटरनेशनल कार्यक्रमों में नजर आती हैं. बता दें, दीप्ति सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फॉलोवर्स हैं. 

‘तुमको मेरी कसम’ का ट्रेलर आउट, केस लड़ते नजर आए अनुपम खेर, दमदार अंदाज में दिखीं ईशा-अदा

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का हुआ ब्रेकअप? सोशल मीडिया पर इस वजह से हो रही चर्चा
Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi tv news in hindi taarak mehta ka oolta chasmah TMKOC deepti sadhwani Tamannaah Bhatia breakup
Advertisment