/newsnation/media/media_files/2025/10/09/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-actor-gurucharan-singh-shared-special-video-for-fans-2025-10-09-18-37-19.jpg)
Gurucharan Singh Video Vira
Singh Video Viral: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. कोरोना काल के बाद वो न सिर्फ पर्दे से गायब हो गए थे, बल्कि एक वक्त ऐसा भी आया जब एक्टर लापता हो गए थे. हालांकि, अब लंबे समय के बाद, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फैंस को जल्द एक बड़ी खुशखबरी देने की बात कह रहे हैं.
'मेरे पास एक बहुत बड़ी खुशखबरी है'
गुरुचरण सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो कहते हैं, 'आज मैं कई दिनों बाद आप सभी के सामने आया हूं. बाबा जी ने मेरी, मेरे परिवार की और आप सभी फैंस की अरदास सुन ली है. मैं आप सभी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. मेरे पास एक बहुत बड़ी खुशखबरी है जो मैं आप सबके साथ बहुत जल्द ही शेयर करूंगा. आपने मेरे लिए जो दुआ की, उसे मैं कभी नहीं भूलूंगा.' ऐसे में उनकी इस बात के बाद फैंस कयास लगाने लगे हैं कि शायद वो जल्द ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी करने जा रहे हैं.
'पाजी, एक बार बोल दो वापस आ रहे हो'
गुरुचरण के इस वीडियो पर फैंस की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, 'तारक मेहता शो में वापस आओगे, इससे बड़ी गुड न्यूज कोई नहीं हो सकती.' एक अन्य ने लिखा, 'वापस आ जाओ सोढ़ी पाजी, अब शो में मजा नहीं आता.' वहीं एक फैन ने कमेंट किया, 'पाजी, अगर अच्छी खबर यही है कि आप शो में वापसी कर रहे हो, तो बस बोल दो... दिल खुशी से झूम उठेगा.'
तीन साल पहले रहस्यमय तरीके से हुए थे लापता
आपको बता दें की गुरुचरण सिंह अप्रैल 2024 में उस समय चर्चा में आए थे जब वो अचानक लापता हो गए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, वो 22 अप्रैल 2024 को दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुए थे, लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर कभी पहुंचे ही नहीं. उनका फोन भी बंद था, जिससे उनके परिजन और दोस्त बेहद चिंतित हो गए थे. उनके पिता ने दिल्ली पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और किडनैपिंग की आशंका भी जताई गई थी.
26 दिन बाद लौटे थे एक्टर
करीब तीन हफ्तों (26 दिन) के बाद, गुरुचरण सिंह खुद घर लौट आए. उन्होंने पुलिस और मीडिया को बताया कि वो आध्यात्मिक सफर पर निकल गए थे. इस दौरान उन्होंने अमृतसर, लुधियाना और अन्य गुरुद्वारों में दर्शन किए. बाद में, परिवार की चिंता सताने लगी तो वो घर लौट आए.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क से पहले मालती चाहर की बातों से डरीं तान्या मित्तल, फूट-फूटकर लगी रोने