/newsnation/media/media_files/2025/10/09/bigg-boss-19-malti-chahar-once-again-expose-tanya-mittal-before-captaincy-task-in-bb-house-2025-10-09-17-45-08.jpg)
Malti Chahar Expose Tanya Mittal Once Again
Bigg Boss 19 Malti Chahar Expose Tanya Mittal Once Again: टीवी का चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है. शो में हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. अब शो में जल्द ही कैप्टेंसी टास्क शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स की जोड़ियां बना दी हैं. मगर टास्क शुरू होने से पहले ही तान्या मित्तल और मालती चाहर के बीच कुछ ऐसा हो गया, जिसने पूरे घर का माहौल बदल दिया.
कैप्टेंसी टास्क के लिए बनीं जोड़ियां
बिग बॉस द्वारा घोषित कैप्टेंसी टास्क में जो जोड़ियां बनाई गई. इनमें अशनूर कौर - गौरव खन्ना, नेहल चुडासमा - नीलम गिरी, प्रणित मोरे - जीशान कादरी, शहबाज बडेशा - मृदुल तिवारी, तान्या मित्तल - मालती चाहर, शामिल हैं. लेकिन जिस जोड़ी ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वो रही तान्या मित्तल और मालती चाहर की.
मालती चाहर की बातों से सहम गईं तान्या मित्तल
हाल ही में सामने आए शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि कैप्टेंसी टास्क से पहले मालती चाहर और तान्या मित्तल के बीच तीखी बातचीत हो जाती है. मालती ने तान्या से कहा, 'पहले ही बता दे कि कुश्ती करनी है.' इस पर तान्या ने जवाब दिया, 'मैं कहां कुछ कर रही हूं, मैं तो पहले ही डर गई हूं तुझसे… तू डरा रही है मुझे.' इसके जवाब में मालती ने कहा, 'वो तो बाहर जाकर पता चलेगा तुझे.' मालती की बातों से तान्या ग़लतफहमी में आ जाती हैं और तब और चौंक जाती हैं जब मालती कहती हैं, 'तेरी फैमिली को पड़ेगी.'
इस बात से तान्या भावुक हो जाती हैं. जब उन्होंने मालती से इसका मतलब पूछा, तो मालती ने सफाई देते हुए कहा, 'दूसरे तरीके से समझा रही थी कि अपनी गेम बदल ले… मतलब ये कि तेरी जो चीजें बाहर आ रही हैं, उससे तेरे परिवार को बुरा लग सकता है.'
तान्या की आंखों से छलके आंसू
मालती की इन बातों से आहत होकर तान्या ने कहा, 'तुम जीत गई, मैं हार मानती हूं.' जहां मालती ने इसे 'ड्रामा' करार दिया, वहीं तान्या को रोता देख जीशान कादरी ने उन्हें समझाने की कोशिश की. उन्होंने कहा, 'तुझे उसकी बातें सुनाई देती हैं, लेकिन मैं कुछ समझाता हूं तो समझ क्यों नहीं आता? वो बहुत जबरदस्त तरीके से खेल रही है.' इस पर तान्या ने भावुक होकर कहा, 'मेरे अंदर अब हिम्मत नहीं बची है.'