Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क से पहले मालती चाहर की बातों से डरीं तान्या मित्तल, फूट-फूटकर लगी रोने

Malti Chahar Expose Tanya Mittal Once Again: 'बिग बॉस 19' का एक धमाकेदार प्रोमो सामने आया है. इस वीडियो में मालती ने फिर से तान्या मित्तल की पोल खोली, जिसके बाद वो टास्क से ही हार मानकर बैठ गईं.

Malti Chahar Expose Tanya Mittal Once Again: 'बिग बॉस 19' का एक धमाकेदार प्रोमो सामने आया है. इस वीडियो में मालती ने फिर से तान्या मित्तल की पोल खोली, जिसके बाद वो टास्क से ही हार मानकर बैठ गईं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg Boss 19 Malti Chahar once again expose Tanya Mittal before captaincy task in bb house

Malti Chahar Expose Tanya Mittal Once Again

Bigg Boss 19 Malti Chahar Expose Tanya Mittal Once Again: टीवी का चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है. शो में हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. अब शो में जल्द ही कैप्टेंसी टास्क शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स की जोड़ियां बना दी हैं. मगर टास्क शुरू होने से पहले ही तान्या मित्तल और मालती चाहर के बीच कुछ ऐसा हो गया, जिसने पूरे घर का माहौल बदल दिया.

Advertisment

कैप्टेंसी टास्क के लिए बनीं जोड़ियां

बिग बॉस द्वारा घोषित कैप्टेंसी टास्क में जो जोड़ियां बनाई गई. इनमें अशनूर कौर - गौरव खन्ना, नेहल चुडासमा - नीलम गिरी, प्रणित मोरे - जीशान कादरी, शहबाज बडेशा - मृदुल तिवारी, तान्या मित्तल - मालती चाहर, शामिल हैं. लेकिन जिस जोड़ी ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वो रही तान्या मित्तल और मालती चाहर की.

मालती चाहर की बातों से सहम गईं तान्या मित्तल

हाल ही में सामने आए शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि कैप्टेंसी टास्क से पहले मालती चाहर और तान्या मित्तल के बीच तीखी बातचीत हो जाती है. मालती ने तान्या से कहा, 'पहले ही बता दे कि कुश्ती करनी है.' इस पर तान्या ने जवाब दिया, 'मैं कहां कुछ कर रही हूं, मैं तो पहले ही डर गई हूं तुझसे… तू डरा रही है मुझे.' इसके जवाब में मालती ने कहा, 'वो तो बाहर जाकर पता चलेगा तुझे.' मालती की बातों से तान्या ग़लतफहमी में आ जाती हैं और तब और चौंक जाती हैं जब मालती कहती हैं, 'तेरी फैमिली को पड़ेगी.'

इस बात से तान्या भावुक हो जाती हैं. जब उन्होंने मालती से इसका मतलब पूछा, तो मालती ने सफाई देते हुए कहा, 'दूसरे तरीके से समझा रही थी कि अपनी गेम बदल ले… मतलब ये कि तेरी जो चीजें बाहर आ रही हैं, उससे तेरे परिवार को बुरा लग सकता है.' 

तान्या की आंखों से छलके आंसू

मालती की इन बातों से आहत होकर तान्या ने कहा, 'तुम जीत गई, मैं हार मानती हूं.' जहां मालती ने इसे 'ड्रामा' करार दिया, वहीं तान्या को रोता देख जीशान कादरी ने उन्हें समझाने की कोशिश की. उन्होंने कहा, 'तुझे उसकी बातें सुनाई देती हैं, लेकिन मैं कुछ समझाता हूं तो समझ क्यों नहीं आता? वो बहुत जबरदस्त तरीके से खेल रही है.' इस पर तान्या ने भावुक होकर कहा, 'मेरे अंदर अब हिम्मत नहीं बची है.'

ये भी पढ़ें: पति की लंबी उम्र के लिए Karwa Chauth का व्रत नहीं रखती ये हसीनाएं, करीना कपूर से दीपिका और हेमा मालिनी का नाम भी शामिल

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi Bigg Boss 19 Updates bigg boss 19 news tanya mittal Malti Chahar Expose Tanya Mittal Bigg Boss 19 Contestants Bigg Boss 19:
Advertisment