क्या Bigg Boss 19 में होगी 'तारक मेहता' के 'रोशन सिंह सोढ़ी' की एंट्री? जानें सच्चाई

Bigg Boss 19: पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ को अब खबरें आ रही हैं कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह इस शो का हिस्सा बन सकते हैं.

Bigg Boss 19: पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ को अब खबरें आ रही हैं कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह इस शो का हिस्सा बन सकते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
taarak mehta ka ooltah chashmah actor gurucharan singh-aka Roshan Singh Sodhi enter Bigg Boss 19 Kno

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लौट रहा है. वहीं आए दिन शो से जुड़ी नई अपडेट्स सामने आ रही हैं, जिससे फैंस का उत्साह और भी बढ़ता जा रहा है. हाल ही में 30 जुलाई को जियो सिनेमा और हॉटस्टार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो का धमाकेदार टीजर रिलीज किया. इसके साथ ही ये भी खुलासा हुआ कि इस सीजन का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को होगा.

Advertisment

क्या ‘तारक मेहता’ के गुरुचरण सिंह करेंगे बिग बॉस में एंट्री?

ऐसे में अब खबरें आ रही हैं कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बन सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुचरण सिंह इस बार बिग बॉस हाउस में एंट्री ले सकते हैं. हालांकि, अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि ना तो शो के मेकर्स ने की है और ना ही खुद गुरुचरण सिंह ने.

गुरुचरण सिंह की पर्सनल लाइफ 

गुरुचरण सिंह ने सालों तक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोढ़ी का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी. शो में उनका किरदार एक मस्तमौला, परिवार से प्यार करने वाला व्यक्ति था, जो अक्सर अपनी पत्नी पर प्यार लुटाते दिखते थे. लेकिन 2020 में उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद उनकी जगह बलविंदर सिंह सूरी ने ली थी.

वहीं पिछले साल गुरुचरण सिंह तब सुर्खियों में आए जब उनकी गुमशुदगी की खबरें सामने आईं. बाद में ये भी बताया गया कि वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. अब अगर वो वाकई में ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनते हैं, तो ये उनके करियर के लिए एक बड़ा कमबैक हो सकता है. फिलहाल फैंस को इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि क्या सच में ‘सोढ़ी’ बिग बॉस हाउस में एंट्री करेंगे या ये महज एक अफवाह है. इसका खुलासा ग्रैंड प्रीमियर के दिन 24 अगस्त को ही हो पाएगा.

ये भी पढ़ें: 'बॉलीवुड माफिया ने किया करियर बर्बाद', तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर लगाए आरोप

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Gurcharan Singh हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Bigg Boss 19: Bigg Boss 19 Updates Gurcharan Singh Entry Bigg Boss 19
      
Advertisment