Tanushree Dutta On Nana Patekar: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर #MeToo आंदोलन से जुड़ी घटनाओं को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने नाना पाटेकर के खिलाफ गंभीर आरोप दोहराए और दावा किया कि इस आंदोलन में सामने आने के बाद से उनका करियर और पर्सनल लाइफ बर्बाद कर दिया गया. तनुश्री ने बताया कि नाना पाटेकर के खिलाफ बयान देने के बाद उन्हें लगातार परेशान किया गया. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने एक्टर के फाउंडेशन पर सवाल उठाए, तो हालात और भी बिगड़ गए.
ईमेल हैकिंग और पीछा किए जाने का आरोप
तनुश्री दत्ता ने बताया कि उनके ईमेल अकाउंट 2021 से 2022 के बीच हैक कर लिए गए थे, जिससे उनकी लोकेशन, फ्लाइट और होटल बुकिंग्स की जानकारी लीक होती रही. उन्हें आशंका है कि इसीके जरिए उन्हें ट्रैक किया गया.
धमकियों और गवाहों को डराने का आरोप
वहीं उन्होंने दावा किया कि उन्हें अज्ञात पीसीओ बूथ्स से धमकी भरे फोन कॉल्स आते थे. साथ ही, उनके गवाहों को भी डराया गया. उन्होंने इन धमकियों और गवाहियों को लेकर कोर्ट में हलफनामा भी दाखिल किया है. उनके मुताबिक, ये गवाह नाना पाटेकर के सेट पर मौजूद रहने और उनके कथित अनुचित व्यवहार की पुष्टि करते हैं.
करियर को लेकर भी किया बड़ा दावा
तनुश्री ने कहा कि एक बड़े फिल्म निर्माता ने उन्हें फिल्म में कास्ट किया था, लेकिन बाद में वो बिना कोई सूचना दिए भूटान चले गए. इससे उनके करियर को भी गहरा झटका लगा.
'बॉलीवुड माफिया' और अन्य मामलों का जिक्र
इंटरव्यू में तनुश्री ने 'बॉलीवुड माफिया' शब्द का उपयोग करते हुए कहा कि इंडस्ट्री में कुछ शक्तिशाली लोग कलाकारों के करियर को बर्बाद करते हैं और उन्हें मानसिक रूप से परेशान करते हैं. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत और जिया खान जैसे मामलों का हवाला देते हुए इस 'सिस्टम' पर सवाल उठाए.
ये भी पढ़ें: Dhadak 2 X Review: 'जातिवाद और जज्बातों' में उलझी सिद्धांत-तृप्ति की धड़क, देखकर लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन