/newsnation/media/media_files/2025/08/01/dhadak-2-1-2025-08-01-10-35-20.jpg)
Dhadak 2 Photograph: (Social Media)
Dhadak 2 X Review: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhanth Chaturvedi) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की फिल्म 'धड़क 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये फिल्म साल 2018 में आई जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) की फिल्म 'धड़क' का सिक्वल है. इस रोमांटिक ड्रामे ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और फिल्म की कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया था. वहीं अब धड़क 2 लोगों को कैसी लगी, चलिए जानेत हैं.
कैसी लगी लोगों को फिल्म?
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/01/dhadak-2-2-2025-08-01-11-06-08.jpg)
A film around social issues should have two qualities, ie, bravery in story telling & honesty in performances! #Dhadak2 has both brimming to the T 💙
— Amar Singh Rathore (@amarsr_1990) July 31, 2025
Everything lands! The performances, the dialogues, the emotional depth, the anger against retaliation & the messaging! ⭐️⭐️⭐️⭐️ pic.twitter.com/Rol2qfPimX
धड़क 2 ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- ' 'सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्म में दो गुण होने चाहिए, कहानी कहने में साहस और एक्टिंग में ईमानदारी! धड़क2 दोनों ही बेहतरीन हैं, सब कुछ जमता है, एक्टिंग, डायलॉग, इमोशनली गहराई, बदले की भावना के गुस्सा और मैसेज.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'जातिवाद और जज्बातों' में उलझी धड़क, फिल्म का कहानी बहुत अच्छी है, बस इसे ज्यादा खींच दिया गया है. एक अन्य दर्शक ने फिल्म देखने के बाद रिव्यू में कहा- 'बोल्ड.. बहादुर... लुभावनी- धड़क 2 कुछ कहानियां दिल को छू जाती हैं, कुछ दिमाग पर छा जाती हैं - #धड़क2 दोनों ही करती है. ' वहीं, लोगों ने फिल्म को 3 से 4 स्टार दिए हैं.
#TriptiiDimri's Vidhi simmers with quiet rage and wounded resilience, a new high point in her career with #Dhadak2pic.twitter.com/y297W9k20t
— kalpesh kandoriya (@KalpeshKl) July 31, 2025
क्या है धड़क 2 की कहानी?
धड़क 2 की कहानी दो कॉलेज स्टूडेंट्स के बारे में है, जिन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है. हालांकि दोनों ही अलग जाति से होते हैं. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी ने नीलेश का रोल किया है, जो कि एक छोटी जाति से है और वह एक वकील बनना चाहता है. वहीं तृप्ति ने विधि का रोल किया है. छोटी जाति का होने की वजह से नीलेश को आए दिन कॉलेज में परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. लेकिन विधि उसका हमेशा साथ देती है. इसके बाद नीलेश को कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है. परिवार से लेकर समाज के लोगों को उनकी नजदीकियां पसंद नहीं आती हैं. ऐसे में नीलेश मरने और लड़ने में किसे चुनेगा कहानी उससे जुड़ी हुई है.
ये भी पढ़ें- धनश्री वर्मा से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल को आते थे सुसाइड के ख्याल, रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश बनी सहारा