Swara Bhaskar twitter account suspended: बाॅलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में बनी ही रहती हैं. कभी अपने बयान को लेकर तो कभी अपने पोस्ट को लेकर. इस वक्त भी एक्ट्रेस के चर्चा में आने की वजह उनका एक पोस्ट ही है, जिसमें उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने उनका अकाउंट पर्मानेंट बंद कर दिया है. इतना ही नहीं इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इसके पीछे का कारण भी रिवील किया है.
स्वरा भास्कर ने निकाली अपनी भड़ास
स्वरा भास्कर ने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. स्वरा ने जो पहली तस्वीर शेयर की है, उसमें लिखा है- 'मेरा ट्विटर या एक्स अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड हो गया है वो भी रिपब्लिक डे विश करने के लिए. मैं मजाक नहीं कर रही हूं.' इसके बाद एक्ट्रेस ने एक्स की दो ट्वीट्स की फोटोज शेयर की है, जिसमें उनके अकाउंट को सस्पेंड करने का कारण 'कॉपीराइट उल्लंघन' बताया गया है. वहीं इसके साथ ही स्वरा ने उन दो फोटोज को भी अटैच किया है, जो उन्होंने एक्स पर शेयर की थी. वहींं स्वरा ने एक पोस्ट में लिखा- 'गांधी हम शर्मिंदा.... तेरे कातिल जिंदा हैं.' इन तस्वीरों को शेयर करते हुए स्वरा ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर अपनी भड़ास भी निकाली है.
एक्ट्रेस ने बताया क्यों हुआ एक्स अकाउंट सस्पेंड
स्वरा ने लिखा है कि 'डियर एक्स, दो ट्वीट्स की दो तस्वीरों को 'कॉपीराइट उल्लंघन' के रूप में बताया गया है, जिसके आधार पर मेरा एक्स अकाउंट लॉक है, मैं इसे एक्सेस नहीं कर सकती और आपकी टीम ने इसे सस्पेंड कर दिया है. एक ऑरेंज कलर के बैकगाउंड और हिंदी देवनागरी लिपि में पाठ के साथ "गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदगी हैं" (हालांकि उन्होंने स्लोगन में जिंदा की जगह जिंदगी लिखा है) भारत में प्रगतिशील आंदोलन का एक लोकप्रिय नारा है. कोई कॉपीराइट उल्लंघन नहीं है.
यह शहरी आधुनिक लोक मुहावरे के समान है जबकि दूसरी फोटो उनकी बेटी की है जिसने हाथ में झंडा पकड़ा हुआ है. स्वरा ने एक्स से सवाल पूछे हैं कि उनकी ये दोनों पोस्ट कॉपीराइट का उल्लंघन किस तरह करते हैं. उन्होंने आगे लिखा- अगर इन पोस्ट्स की बड़े पैमाने पर रिपोर्ट की गई है तो इनका उद्देश्य मुझे परेशान करना है. ये मेरे बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाना है. कृपया इसकी जांच करें और इसे वापस लें.
ये भी पढ़ें- 'OMG' की साध्वी का बोल्ड अंदाज देख उड़ जाएंगे होश, कभी अपनी सादगी से जीता था लोगों का दिल