/newsnation/media/media_files/2025/08/20/swara-bhasker-called-akhilesh-yadav-wife-dimple-yadav-her-crush-said-we-are-all-bisexual-2025-08-20-16-44-41.jpg)
Swara Bhasker Calls Dimple Yadav Crush
Swara Bhasker Calls Dimple Yadav Crush: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. जी हां, हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इंसानों की सेक्शुअलिटी को लेकर एक बड़ा दावा किया है. साथ ही उन्होंने सपा सांसद डिंपल यादव को अपना क्रश बताया है. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
'हम सब बायसेक्शुअल हैं'
स्वरा भास्कर और उनके पति फहद अहमद कुछ महीने पहले एक पॉडकास्ट में नजर आए थे. उसी बातचीत की एक क्लिप अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें स्वरा कहती हैं, 'मेरी थ्योरी ये है कि हम सब असल में बायसेक्शुअल हैं. अगर इंसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया जाए, बिना सामाजिक दबाव के, तो सभी का नेचर बायसेक्शुअल ही होता है.'
स्वरा का कहना है कि हेट्रोसेक्शुअलिटी (विपरीत लिंग की ओर आकर्षण) को हजारों सालों से एक आदर्श बना दिया गया है, क्योंकि इसे मानव प्रजाति को आगे बढ़ाने का जरिया माना गया है. उन्होंने कहा कि इसी वजह से ये सामाजिक रूप से 'नॉर्म' बन गया है.
डिंपल यादव पर क्रश होने की बात भी की स्वीकार
इसी बातचीत में स्वरा ने समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें डिंपल पर क्रश है. स्वरा बोलीं, 'हाल ही में मेरी मुलाकात डिंपल यादव जी से हुई. वो दो बार सांसद रह चुकी हैं और अब तीसरी बार भी सांसद हैं. उन्होंने मुलायम सिंह यादव जी की सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.'
'वो गॉर्जियस हैं, करीना कपूर जैसी हॉट'
डिंपल यादव की तारीफ करते हुए स्वरा ने आगे कहा, 'मैंने उन्हें पहले सिर्फ अखबारों और तस्वीरों में देखा था. लेकिन जब हाल ही में उनसे आमने-सामने मुलाकात हुई तो मैं दंग रह गई. जैसे ही वो कमरे में दाखिल हुईं, मैं स्तब्ध रह गई. वो बेहद गॉर्जियस हैं, एकदम करीना कपूर जैसी हॉट हैं.' स्वरा ने ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद है डिंपल यादव ये वीडियो नहीं देखेंगी, क्योंकि उन्होंने जो महसूस किया, वो बिना झिझक साझा कर रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
ऐसे में स्वरा भास्कर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग उनके खुलेपन की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इस पर सवाल भी उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: The Bads Of Bollywood: बॉबी देओल से लेकर राघव जुयाल तक, आर्यन खान की सीरीज की फुल स्टार कास्ट से उठा पर्दा