स्वरा भास्कर के पति ने एक्ट्रेस की शक्ल-अक्ल को लेकर कह डाली ऐसी बात, सुनकर नहीं होगा यकीन

Swara Bhaskar Fahad Ahmad Video: हाल ही में 'पति पत्नी और पंगा' से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें स्वरा भास्कर के पति फहाद ने उनकी शक्ल और अक्ल पर कमेंट किया है.

Swara Bhaskar Fahad Ahmad Video: हाल ही में 'पति पत्नी और पंगा' से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें स्वरा भास्कर के पति फहाद ने उनकी शक्ल और अक्ल पर कमेंट किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Swara Bhaskar husband said such thing about actress looks and intelligence video viral

Swara Bhaskar Fahad Ahmad Video

Swara Bhaskar Fahad Ahmad Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर लंबे समय से फिल्मों से दूर थीं. जी हां, मां बनने के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया और अपना पूरा समय बेटी की परवरिश में लगाया. वहीं अब धीरे-धीरे स्वरा वापस काम की ओर लौट रही हैं. हाल ही में उन्हें अपने पति फहाद अहमद के साथ टीवी रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में देखा जा रहा है.

Advertisment

इस शो में दोनों की केमिस्ट्री और मजाकिया अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. शो में दोनों एक-दूसरे की टांग खींचते हुए नजर आते हैं, और अब इस शो से जुड़ा एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फहाद ने किया स्वरा की शक्ल और अक्ल पर ये कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्वरा और फहाद एक टास्क के दौरान एक-दूसरे से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे होते हैं. इसी बीच फहाद कहते हैं, 'अक्ल मेरे अंदर इससे ज्यादा है. शक्ल में हम दोनों की 19-20 का ही फर्क है.' वहीं फहाद की ये बात सुनकर स्वरा पहले हंसने लगती हैं और फिर चौंक भी जाती हैं. स्वरा तुरंत रिएक्ट करती हैं और कहती हैं, 'मैं अपना जवाब बदलना चाहती हूं. इस आदमी को लगता है कि इसकी और मेरी शक्ल 19-20 है. मैं मानती हूं कि ये हॉट है, लेकिन ये खुद कैसे सोच सकता है कि ये मुझसे ज्यादा हॉट है?'

इस पर फहाद जवाब देते हैं, तू ही तो बोलती है कि हम दोनों एक जैसे हैं, हम दोनों भाई-भाई हैं.' फिर स्वरा तुरंत पलटती हैं और कहती हैं, 'वो बातें बताने की नहीं होती हैं. वो तो मैं मजाक में कहती हूं.'वहीं इस मजेदार नोंक-झोंक ने दर्शकों को खूब हंसाया और कपल की केमिस्ट्री को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

स्वरा और फहाद की शादी

आपको बता दें कि स्वरा भास्कर और समाजसेवी फहाद अहमद ने 16 फरवरी 2023 को कोर्ट मैरिज की थी. उनकी शादी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. शादी के बाद कपल ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने राबिया रखा है. फिलहाल, स्वरा अपने परिवार और काम के बीच संतुलन बनाकर आगे बढ़ रही हैं.

ये भी पढ़ें: गंदे बाल, फटे कपड़े, आखिर टीवी की ये मशहूर एक्ट्रेस को क्यों बनी भिखारी? वायरल हुआ वीडियो

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Pati Patni Aur Panga Swara Bhaskar husband swara bhaskar Swara Bhaskar Fahad Ahmad Video
Advertisment