गंदे बाल, फटे कपड़े, आखिर टीवी की ये मशहूर एक्ट्रेस को क्यों बनी भिखारी? वायरल हुआ वीडियो

Actress Begger Video Viral: हाल ही में टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो भिखारी लुक नजर आ रही हैं.

Actress Begger Video Viral: हाल ही में टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो भिखारी लुक नजर आ रही हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Dirty hair torn clothes why did this famous TV actress become beggar Video viral

Actress Begger Video Viral

Actress Begger Video Viral: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर और टैलेंटेड एक्ट्रेस नारायणी शास्त्री इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. इस वीडियो में उनका ऐसा रूप सामने आया है, जिसे देखकर फैंस चौंक गए हैं. दरअसल, वीडियो में नारायणी एक भिखारी के गेटअप में नजर आ रही हैं, और उनका ये अवतार सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में भिखारी लुक में नजर आईं एक्ट्रेस

Advertisment

आपको बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो में नारायणी शास्त्री सड़क पर बैठी डफली बजाती दिखाई दे रही हैं. उन्होंने फटे-पुराने कपड़े पहने हैं, बढ़े हुए बाल, दाढ़ी-मूंछ और चश्मा लगाए हुए वो एक भिखारी का पूरा किरदार निभा रही हैं. वहीं खास बात ये है कि उन्हें पहली नजर में पहचानना तक मुश्किल हो रहा है. वीडियो में वो 'दिलबर तुझे मिलने को' गाना गाते हुए काफी खुश नजर आ रही हैं.

नारायणी ने खुद शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को खुद नारायणी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'सीरियस नोट पर, मैं अपना प्रोफेशन कभी नहीं बदल सकती हूं. मुझे अपनी जॉब की यही बात सबसे ज्यादा पसंद है. मैं कुछ भी बन सकती हूं.' वहीं उनके इस कैप्शन से साफ है कि ये गेटअप किसी नई भूमिका या प्रोजेक्ट के लिए लिया गया है. फैंस ने पहले तो उन्हें देखकर हैरानी जताई, लेकिन बाद में उनकी एक्टिंग स्किल्स की जमकर तारीफ भी की.

लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं नारायणी शास्त्री

आपको बता दें कि नारायणी शास्त्री टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शो 'कहानी सात फेरों की' से की थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट शोज में काम किया, जिनमें बाबुल की दुआएं लेती जा, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, संजीवनी, कुसुम, पिया का घर, आहट,  ममता, घर की लक्ष्मी बेटियां, जरा नचके दिखा, नमक हराम, लाल बनारसी शामिल हैं. वहीं[ फिलहाल नारायणी को टीवी शो 'Noyontara' में देखा जा रहा है, जहां उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है.

ये भी पढ़ें: टास्क करते हुए मृदुल तिवारी को लगी चोट, सामने आया Bigg Boss 19 का नया प्रोमो

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Actress Narayani Shahstri Video Actress Narayani Shahstri Narayani Shahstri Begger Video Viral
Advertisment