टास्क करते हुए मृदुल तिवारी को लगी चोट, सामने आया Bigg Boss 19 का नया प्रोमो

Bigg Boss 19 Update: रियलिटी शो बिग बॉस 19’ का आने वाला एपिसोड जबरदस्त ड्रामा और हंगामे से भरपूर होने वाला है. जी हां, एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें मृदुल तिवारी को चोट लग गई

Bigg Boss 19 Update: रियलिटी शो बिग बॉस 19’ का आने वाला एपिसोड जबरदस्त ड्रामा और हंगामे से भरपूर होने वाला है. जी हां, एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें मृदुल तिवारी को चोट लग गई

author-image
Uma Sharma
New Update
Mridul Tiwari got injured while performing task Bigg Boss 19 new promo released (1)

Bigg Boss 19 New Promo

Bigg Boss 19 Update: ‘बिग बॉस 19’ का आने वाला एपिसोड जबरदस्त ड्रामा और हंगामे से भरपूर होने वाला है. जी हां, घर में नया कैप्टन चुनने के लिए बिग बॉस ने एक कैप्टेंसी टास्क आयोजित किया गया, लेकिन इस टास्क के दौरान माहौल काफी गर्म हो गया. इस दौरान मृदुल तिवारी को चोट लग गई और उनके मुंह से खून निकलने लगा, जिसके चलते बिग बॉस को टास्क रोकना पड़ा.

Advertisment

कैप्टेंसी टास्क में मचा हंगामा

प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि बिग बॉस ने घरवालों को एक खास मशीन दिखाई, जिसे उन्होंने 'कैप्टेंसी का सपना पूरा करने वाली मशीन' बताया. सभी कंटेस्टेंट इस टास्क में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, लेकिन दौड़ के दौरान अभिषेक बजाज की कोहनी मृदुल तिवारी के मुंह पर लग जाती है, जिससे मृदुल घायल हो जाते हैं और उनके मुंह से खून बहने लगता है. इस हादसे से घर में अफरातफरी मच जाती है.

अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच हुई बहस

घटना के बाद अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच जबरदस्त बहस और झगड़ा हो जाता है. वहीं, नेहल ने भी अभिषेक पर गुस्सा निकाला. सोशल मीडिया पर भी अभिषेक की जमकर आलोचना हो रही है. कई यूजर्स का कहना है कि अभिषेक का व्यवहार बेहद बचकाना है और उन्होंने शो में मर्यादा नहीं रखी. कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि सलमान खान को ‘वीकेंड का वार’ में अभिषेक की क्लास लगानी चाहिए.

बसीर अली बने नए कैप्टन

इस हादसे के चलते बिग बॉस ने टास्क को बीच में ही रोक दिया. केवल दो ही राउंड पूरे हो सके और दो कंटेस्टेंट बसीर अली और अभिषेक बजाज ही अंत में कैप्टेंसी की रेस में बचे. वहीं सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों में से बसीर अली को घर का नया कैप्टन चुना गया है. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड के वार में सलमान खान इस मुद्दे को कैसे उठाते हैं और घर का माहौल आगे क्या मोड़ लेता है.

ये भी पढ़ें: 'टॉक्सिक मत बनाओ', शिल्पा शेट्टी को एक दिन में 4 हजार से ज्यादा लोगों ने किया फोन, एक्ट्रेस हुए परेशान

Entertainment News in Hindi Salman Khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Bigg Boss 19 Bigg Boss 19 Updates Bigg Boss 19 Contestants Video bigg boss 19 House bigg boss 19 news
Advertisment