कैटरीना कैफ की बहन के साथ पुलकित सम्राट का हॉट रोमांस, गजब है VIDEO

सोशल मीडिया पर पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ का ये वीडियो काफी चर्चा में हैं. वीडियो में इसाबेल लाल लहंगे में दुल्हन बनी नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ का ये वीडियो काफी चर्चा में हैं. वीडियो में इसाबेल लाल लहंगे में दुल्हन बनी नजर आ रही हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Suswagatam Khushamadeed teaser

Suswagatam Khushamadeed Teaser: बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट ने फुकरे जैसी शानदार फिल्म दी है. एक्टर लंबे समय से एक बड़ी हिट को तरस रहे हैं. कृति खरबंदा के साथ शादी के बाद पुलकित ने अपनी अपकमिंग फिल्म की घोषणा कर दी है. फिल्म की खास बातक ये है कि इसमें वह कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म का नाम 'सुस्वागतम खुशामदीद' (Suswagatam Khushamadeed) है जिसका टीजर आज रिलीज हो गया है. 

Advertisment

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
इंस्टाग्राम पर टीज़र शेयर करते हुए पुलकित सम्राट ने कैप्शन दिया, "बहुत आभार के साथ, #सुस्वागतमखुशामदीद का टीज़र पेश कर रहा हूं. अमन और नूर एक प्रेम कहानी से कहीं बढ़कर है. ट्रेलर जल्द ही रिलीज़ होगा. 22 नवंबर को आपके नज़दीकी थिएटर में फ़िल्म रिलीज़ होगी."

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: प्रीमियर से पहले बिग बॉस के लिए कंफर्म हुए ये खिलाड़ी, ये 7 स्टार्स मचाएंगे धमाल

अमन और नूरजहां की दिलचस्प प्रेम कहानी
पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ की 'सुस्वागतम खुशामदीद' एक कॉमेडी फिल्म है. इस रोमांटिक ड्रामा से इसाबेल कैफ बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं. फिल्म में वह पुलकित सम्राट की पत्नी का किरदार निभाएंगी. दोनों की लव-स्टोरी भी दिलचस्प होने वाली है. फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के आगरा में दर्शाई गई है. प्रोमो में, अमन शर्मा का किरदार निभा रहे पुलकित सम्राट, दूल्हे बने हैं. व्हाइट शेरवानी में पुलकित ट्रेन में चढ़े नजर आ रहे हैं.  वहीं इसाबेल नूरजहां का किरदार निभा रही हैं. प्रोमो में दोनों दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का आइकॉनिक सीन दोहराते दिख रहे हैं. फिल्म को एक क्रॉस-बॉर्डर रोमांस बताया जा रहा है.

सुस्वागतम खुशामदीद के साथ इसाबेल कैफ एक्टिंग में कदम रखने जा रही हैं. उनकी बहन कैटरीना कैफ पहले से ही इंडस्ट्री की नंबूर वन स्टार रही हैं. फिल्म में पुलकित के अलावा साहिल वेद, प्रियंका सिंह और मनु ऋषि चड्ढा भी हैं. धीरज कुमार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म दर्शकों को एक हल्की-फुल्की लव-स्टोरी कॉमेडी का मजा देने वाली है.

Bollywood News Katrina Kaif Pulkit Samrat पुलकित सम्राट bollywood news hindi Bollywood news and gossip Isabelle kaif Bollywood News gossip Suswagatam khushamadeed Isabelle Kaif photos
      
Advertisment