/newsnation/media/media_files/34x8ZPyJjVhL9mKNczrh.jpg)
/newsnation/media/media_files/NuQWbbozgEcRWIlmrPF0.jpg)
Vivian Dsena
टीवी एक्टर विवियन डीसेना आखिरकार बिग बॉस में आ गए हैं. हर सीजन में उनका नाम सामने आता था. इस बार विवियन ने शो में आने का फैसला लिया है. घर के अंदर विवियन की सीक्रेट मैरिड लाइफ के बारे में खुलासा हो सकता है.
/newsnation/media/media_files/4H9yS6RZMl2jWA7cJz2Y.jpg)
Shilpa Shirodkar
90 के दशक की खूबसूरत अभिनमेत्री शिल्पा शिरोडकर भी इस बार विविदित टीवी रियलिटी शो में भाग लेने जा रही हैं. देखते हैं लंबे समय से फिल्मों से गायब शिल्पा शो में क्या कमाल दिखा पाती हैं.
/newsnation/media/media_files/ojWaYuSlrzT7A6sXOZqn.jpg)
Shehzada Dhami
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में अरमान की भूमिका निभाने वाले एक्टर शहजादा धामी भी बिग बॉस 18 के कंफर्म खिलाड़ी हैं.
/newsnation/media/media_files/M3rV1sKFZZwlXN2U5c2O.jpg)
Alice Kaushik
पांड्या स्टोर शो में संस्कारी बहू बनकर सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस एलिस कौशिक भी बिग बॉस 18 में नजर आएंगी.
/newsnation/media/media_files/POpNqcHhaxdOkCbrImui.jpg)
Eisha Singh
टीवी की एक और संस्कारी बहू सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आएंगी. ईशा के लिए फैंस लंबे समय से बिग बॉस में आने का इंतजार कर रहे थे.
/newsnation/media/media_files/Yt848el7ZiEFwp1giUmr.jpg)
Chahat Pandey
टीवी एक्ट्रेस और आम आदमी पार्टी नेता चाहत पांडे भी इस बार बिग बॉस के घर में धमाल मचाने जा रही हैं.
/newsnation/media/media_files/7v65kdPadXUW4vwvWcSp.png)
Mushkan Bamne
अनुपमा जैसे हिट शो में पाखी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं मुस्कान बामने भी बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने जा रही हैं