/newsnation/media/media_files/2025/11/09/sussanne-khan-shares-first-post-after-mother-zarine-khan-death-users-get-emotional-2025-11-09-15-45-49.jpg)
Sussanne Khan Emotional Note on Mother Death
Sussanne Khan Emotional Note on Mother Death: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में सुजैन खान की मां, जरीन खान का 7 नवंबर 2025 को 81 साल की उम्र में निधन हो गया. इस दुखद खबर के सामने आने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई. जरीन खान के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इसी बीच सुजैन खान ने भी एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
सुजैन खान का इमोशनल पोस्ट
मां के निधन के बाद, सुजैन खान ने सोशल मीडिया पर अपना पहला पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी मां को याद किया. सुजैन ने एक पुराना वीडियो साझा किया, जिसमें वो अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं. ये वीडियो देखकर लोग काफी इमोशनल हो गए. पोस्ट में सुजैन ने एक भावुक कैप्शन लिखा, जो उनके दुख और प्यार को साफ तौर पर दर्शाता है.
उन्होंने लिखा, 'मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरा भगवान, मेरी जिंदगी हमारी खूबसूरत मम्मी, आपने हमेशा हमारी गाइडिंग लाइट रहोगी. आपने हमें सिखाया कि अपनी मर्जी से जियो, ग्रेस और प्यार की मिसाल बनकर. काश हम सब आपकी आधी भी बराबरी कर पाएं, तो हमारी जिंदगी खुशहाल हो जाएगी. हम आपसे प्यार करते हैं, प्यार से भी ज्यादा, जिंदगी से भी ज्यादा. और अब से जब तक हम फिर मिलें और साथ हंसें-नाचें, आप स्वर्ग के फरिश्तों को प्यार करना सिखाओ, वो आपको पाकर बहुत खुशकिस्मत हैं.' सुजैन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस उनके दुख में शामिल हो रहे हैं.
ऋतिक रोशन और सबा आजाद का अंतिम दर्शन में शामिल होना
सुजैन खान की मां जरीन खान के निधन के बाद, उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके एक्स पति ऋतिक रोशन भी पहुंचे थे. इस दौरान ऋतिक के साथ उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी नजर आईं. इससे पता चलता है कि ऋतिक और सुजैन के बीच अभी भी एक अच्छा और समर्पित रिश्ता है, जो इस दुख की घड़ी में एक-दूसरे के साथ खड़े हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us