Suspense Movie on Netflix: अगर अभी तक नहीं देखी ये सस्पेंस से भरी फिल्में, तो हमेशा होगा पछतावा, ये हैं नाम

Suspense Movie On Netflix: चलिए आज हम आपको नेटफ्लिक्स की उन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो सस्पेंस से भरी हैं. यकीनन आपको इन फिल्मों को देखकर बेहद मजा आएगा.

Suspense Movie On Netflix: चलिए आज हम आपको नेटफ्लिक्स की उन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो सस्पेंस से भरी हैं. यकीनन आपको इन फिल्मों को देखकर बेहद मजा आएगा.

author-image
Uma Sharma
New Update
Suspense Movie on Netflix (1)..

Image Source Social Media

Suspense Movie On Netflix: अब लोग सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी पर भी फिल्म देखना काफी पसंद करते हैं. जी हां, ऐसा इसलिए भी क्योंकि यहां पर लोग घर बैठे ही अपने मनपसंद जॉनर की फिल्में देख सकते हैं. ऐसे में नेटफ्लिक्स भी ओटीटी के बेहतरीन प्लेटफॉर्म्स में से एक है. इस पर आपको आसानी से थ्रिलर, एक्शन हॉरर और सस्पेंस से भरी फिल्में देखने को मिल जाती हैं. तो ऐसे में चलिए आज हम आपको नेटफ्लिक्स की उन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो सस्पेंस से भरी हैं. यकीनन आपको इन फिल्मों को देखकर बेहद मजा आने वाला है. तो आइए फिर देर किस बात की जानते हैं उन फिल्मों के नाम...

Advertisment

सिकंदर का मुकद्दर​

तो सबसे पहले बात करते हैं फिल्म '​सिकंदर का मुकद्दर​' की. जिन लोगों को क्राइम थ्र‍िलर्स पसंद हैं उन्‍हें ये फिल्‍म बेहद पसंद आने वाली है. इस फिल्म की कहानी पल-पल पर आपको हैरान करने वाली है. इस फिल्म में जिमी शेरगिल, तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी जैसे सितारे हैं. बता दें, इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है.  

​इराइवन​

जयम रवि रवि, नयनतारा, राहुल बोस स्टारर फिल्म 'इराइवन' को एहमद ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म देखने के बाद आपका दिमाग घुम जाएगा, क्योंकि ये एक नहीं, बल्कि दो-दो साइको स्माइली-किलर से भरी क्राइम-सस्पेंस मूवी है. 

​​खुफिया​

'खुफिया' नेटफ्लिक्स की स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म मौजूद है. इसमें तब्बू, अली फजल, वामिका गब्बी जैसे उम्दा कलाकार हैं. इस फिल्म को देखकर आपको जबरदस्त मजा आने वाला है. बता दें, इसका निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है. 

​दो पत्ती​

दो पत्ती टॉप रेटेड फिल्मों में से एक है. जी हां, कृति सेनन, काजोल और शहीर शेख स्टारर फिल्म की कहानी और कलाकारों की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था. आप भी इस फिल्म का आनंद नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं. 

मिसेज सीरियल किलर​
 
वहीं 'मिसेज सीरियल किलर' फिल्म आपकी रातों की नींद उड़ा देगी.  जी हां, इस फिल्म का सस्पेंस आपके होश उड़ा देगा. फिल्म को शिरीष कुंदेर द्वारा निर्देशित किया गया है. इसमें मनोज बाजपेयी के साथ जैकलीन फर्नांडिस और मोहित रैना लीड रोल में हैं. 

ये भी पढ़ें: रमजान में शराब पीते हुए वायरल हुआ रजा मुराद का वीडियो? अब एक्टर ने खुद बताई इसकी सच्चाई

Entertainment News in Hindi Web Series latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें netflix khufiya Sikandar ka Muqaddar Suspense Movie On Netflix
      
Advertisment