रमजान में शराब पीते हुए वायरल हुआ रजा मुराद का वीडियो? अब एक्टर ने खुद बताई इसकी सच्चाई

Raza Murad Viral Video: हाल ही में रजा मुराद की एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें एक्टर किरण कुमार के साथ शराब पीते नजर आ रहे हैं. अब इस वीडियो का सच खुद रजा मुराद ने बताया है.

Raza Murad Viral Video: हाल ही में रजा मुराद की एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें एक्टर किरण कुमार के साथ शराब पीते नजर आ रहे हैं. अब इस वीडियो का सच खुद रजा मुराद ने बताया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Raza Murad Viral Video...

Image Source Social Media

Raza Murad Viral Video: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रजा मुराद का हाल ही में एक वीडियो तेजी से इंटनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने करीबी दोस्त एक्टर किरण कुमार के साथ हाथ में जाम का गिलास लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स रमजान के दौरान शराब पीने को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. वहीं इसी बीच अब इस वीडियो को लेकर रजा मुराद ने चुप्पी तोड़ी है और इस वीडियो की असली सच्चाई बताई है. आइए हम आपको बताते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा है...

Advertisment

आखिर क्या है इस वीडियो का सच? 

आपको बता दें कि शराब वाली वायरल वीडियो को लेकर बीते मंगलवार को रजा मुराद ने बताया कि किरन कुमार के साथ जो उनकी शराब वाली वीडियो वायरल हो रही है, वो कुछ दिन पहले दिल्ली के छतरपुर में एक फिल्म की शूटिंग की है. उन्होंने क्लियर करते हुए बताया कि वो सीन उनके किरदार का जन्मदिन मनाने के दौरान का है न कि उनका असली बर्थडे, जो नवंबर में है. वहीं बता दें इस वीडियो को किरण कुमार ने एक कंबाइंड पोस्ट में शेयर किया था.


रजा मुराद ने बताई सच्चाई

बता दें रजा मुराद ने हिंदी में लिखा, 'प्लीज, प्लीज, प्लीज ये मत समझिए कि ये कोई शारब की या बर्थडे पार्टी चल रही है ये एक अंडर-प्रोडक्शन फिल्म की शूटिंग की क्लिप है, जो कुछ दिन पहले छतरपुर, दिल्ली में शूट हुई थी, जहां फिल्म में मेरी बर्थडे पार्टी हो रही है. ये एक फिल्म का सीन है.' उन्होंने आगे कहा, 'आप लोग खामखा समझ रहे हैं कि शराब पार्टी चल रही है. मेरा बर्थडे नवंबर में आता है और ये मार्च का महीना है. बिना सोचे समझे आप लोग समझ रहे हैं कि हम रमजान में खुले आम शराब पी रहे हैं जो बिलकुल गलत है. ये सिर्फ फिल्म की शूटिंग का सीन है और कुछ भी नहीं.'

ये भी पढ़ें: Seema Haider 5वीं बार बनीं मां तो भड़क उठा पहला पति, बोला- 'तुझ पर थू है, तेरी बेटी भी सीमा निकले'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Raza Murad Raza Murad villain kiran kumar Bollywood Actor Raza Murad Raza Murad Viral Video
      
Advertisment