बॉलीवुड से साउथ तक खूब बनाया नाम, फिर सलमान खान के साथ दी सुपरहिट फिल्म, जानिए कौन है ये एक्ट्रेस?
IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत ने खेले हैं 19 टेस्ट, आइए जानते हैं कितने मैचों में मिली जीत और कितने में हार
IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में इन 5 प्लेयर्स पर रहेगी नजर, ये चले तो Team India की जीत तय
Sawan 2025: इस बार बेहद खास है सावन का महीना, भक्ति और फलदायी कर्मों के मिलेंगे अवसर
Israel-Iran Attack: युद्ध के बाद ईरानी राष्ट्रपति ने किया दावा, इजराइल पर लगाए ये बड़े आरोप
Weather Update: दिल्ली-हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट
भारत में एक और टी20 लीग का जल्द आगाज, ओडिशा प्रो टी20 लीग का हुआ ऐलान, इतनी टीमें लेंगी हिस्सा
Sourav Ganguly Net Worth: सौरव गांगुली की नेट वर्थ है इतनी, रिटायरमेंट के बाद भी होती है रईस क्रिकेटर्स में गिनती
“ठेकेदार ने कहा था खुद बना लेना”, महिला ने हाथ में उठाया पिटना और बना डाली रोड!

सूट-साड़ी बेच रहीं सुष्मिता सेन की एक्स भाभी, तलाक के बाद ऐसी हालत में देख लोग उठा रहे सवाल

Susmita Sen Ex-Bhabhi Charu Asopa: सुष्मिता सेन की एक्स भाभी और एक्ट्रेस चारु असोपा इन दिनों ऑनलाइन सूट, साड़ी बेच रही हैं. उन्हें इस तरह देख लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं.

Susmita Sen Ex-Bhabhi Charu Asopa: सुष्मिता सेन की एक्स भाभी और एक्ट्रेस चारु असोपा इन दिनों ऑनलाइन सूट, साड़ी बेच रही हैं. उन्हें इस तरह देख लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Charu Asopa

Charu Asopa/Susmita Sen

Susmita Sen Ex-Bhabhi Charu Asopa: सुष्मिता सेन की एक्स भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा का शादी के 3 साल बाद ही राजीव से तलाक हो गया था. दोनों की एक बेटी है, जिसकी परवरिश दोनों मिलकर रहे हैं. वहीं, तलाक के बाद चारू यूट्यूब पर व्लॉग्स बनाती हैं. लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सूट-साड़ी बेचती नजर आ रही हैं.चारू के इस वीडियो को देखकर लोग हैरान है. लोगों के लिए ये यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि वाकई में चारू ने कपड़े बेचने का काम शुरू कर दिया है. 

Advertisment

ऑनलाइन सूट बेच रहीं चारू 

चारू असोपा का जो वीडियो (Charu Asopa Video) सामने आया है वो इंस्टाग्राम अकाउंट ' चारू क्लोसेट' में शेयर किया गया है. इस पेज में ही चारू ऑनलाइन सेलिंग करती हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चारू सूट की खासियत बताते हुए नजर आ रही हैं. वो एक कमरे में बैठी हैं और एक-एक कर सूट के बारे में बात कर रही हैं.फैब्रिक और सूट की खासियत बताते हुए चारू हर कपड़े को ओपन करके भी दिखा रही हैं. इसके अलावा भी वो इस पेज में कई वीडियो शेयर कर चुकी हैं, जिसमें वो साड़ी बेचती भी दिखीं. चारू के इस अकाउंट पर कपड़ों के अलावा वो स्किन से जुड़ी चीजें भी बेचती हैं. 

यूजर्स उठा रहे ऐसे सवाल 

Charuह

वहीं, सुष्मिता सेन की एक्स भाभी को इस तरह से ऑनलाइन कपड़े बेचता देख लोग हैरान हो गए हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'आप तो सुष्मिता सेन की भाभी थीं ना? तब भी सूट बेचना पड़ रहा है, क्या दिन आ गए हैं.', दूसरे ने सवाल किया- 'आप तो सुष्मिता सेन की भाभी हो?' तीसरे ने बोला- 'सुष्मिता सेन दुनियाभर में रेने डायमंड स्टोर खोल रही है और आप सूट, क्या हुआ?', वहीं, कुछ यूजर्स चारू असोपा को उनके इस छोटे बिजनेस में सपोर्ट करते भी दिखे. लोगों ने कहा- 'आपने ये साबित कर दिया, कि कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता. आप बहुत हिम्मत वाली हो. ऐसे ही करते रहो.'

ये भी पढ़ें- Dharmendra ने बेटे सनी की फिल्म के प्रीमियर पर जमकर किया भांगड़ा, लोग बोले- '89 के होकर भी ऐसी एनर्जी'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Charu Asopa charu asopa news Charu Asopa instagram Susmita sen
      
Advertisment