सुष्मिता सेन ने पाकिस्तानी एक्टर्स को लेकर कही ये बात, बोलीं 'इसके लिए कोई सरहद नहीं है'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भारतीय सिनेमा में पाकिस्तानी कलाकारों के ऊपर चल रहे विवाद पर बात करते हुए अपनी राय जाहिर की है और बताया है कि कला के लिए कोई सरहद नहीं होती है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भारतीय सिनेमा में पाकिस्तानी कलाकारों के ऊपर चल रहे विवाद पर बात करते हुए अपनी राय जाहिर की है और बताया है कि कला के लिए कोई सरहद नहीं होती है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
csccwedc

Sushmita Sen

Sushmita Sen Gives Her Opinion On Pakistani Artists Comeback In Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन, फिल्म इंडस्ट्री का वो लोकप्रिय और हसीन चेहरा है, जिसके लोग अब भी दीवाने हैं. अपनी एक्टिंग और चार्मिंग स्क्रीन प्रेजेंस की बदौलत सुष्मिता ने बॉलीवुड की ग्रेट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया था, जिन्हें अब भी कोई टक्कर नहीं दे सकता है. सुष्मिता ने हाल ही में पाकिस्तानी कलाकारों के हिंदी सिनेमा में वापसी पर अपने विचार शेयर किये हैं, जिसका संबंध पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की आने वाली फिल्म 'अबीर गुलाल' से है.

Advertisment

'हुनर ​​और रचनात्मकता में कोई सीमा नहीं होती'

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान जब सुष्मिता से भारतीय फिल्मों में फवाद खान जैसे पाकिस्तानी अभिनेताओं के काम करने पर उनकी राय के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब में कहा 'देखिए मुझे इतना सब नहीं पता, मुझे सिर्फ पता है कि हुनर ​​और रचनात्मकता में कोई सीमा नहीं होती, होनी भी नहीं चाहिए, क्योंकि यही एक चीज है, एक खेल है और एक हमारा रचनात्मक क्षेत्र है, जहां पर हमारी रचनात्मकता स्वतंत्रता से पैदा होती है, इसलिए मैं सभी के लिए यही कामना करता हूं, इसके लिए कोई सरहद नहीं है.'

क्या है पूरा विवाद 

फिल्म के टीजर रिलीज के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फिल्म पर आपत्ति जताते हुए  बयान दिया था कि उन्हें फिल्म की जानकारी हाल ही में मिली थी, जब फिल्म के निर्माताओं ने इसका एलान किया था. उनके अनुसार फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा क्योंकि इसमें पाकिस्तानी अभिनेता शामिल हैं.

फिल्म के बारे में 

पाकिस्तानी फवाद खान स्टारर फिल्म 'अबीर गुलाल' का टीजर 1 अप्रैल को रिलीज हुआ था, जिसे 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है हालांकि, भारतीय सिनेमाघरों में यह फिल्म पहुंच पाएगी या नहीं, इस बात पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है, विवेक अग्रवाल और फिरुजी खान स्टारर फिल्म का निर्देशन आरती एस.बागदी कर रही हैं, टीजर के अनुसार फिल्म की कहानी रोमांटिक ड्रामा होगी, जिसमें वाणी और फवाद के अलावा रिद्धी डोगरा, लीजा हेडन और परमीत सेठी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sushmita Sen latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें bollywood actress sushmita sen actress sushmita sen pakistani actor fawad khan fawad khan news Former Miss Universe Sushmita Sen Fawad Khan Pakistani Actor fawad khan movie Abir Gulaal
      
Advertisment