अपूर्वा मखीजा ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद शेयर किया पहला पोस्ट, फैंस ने किया रिएक्ट

पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा ने कुछ महीनों पहले हुए 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद अब इंस्टाग्राम से पहला पोस्ट शेयर किया है, जिस पर फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.

पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा ने कुछ महीनों पहले हुए 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद अब इंस्टाग्राम से पहला पोस्ट शेयर किया है, जिस पर फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
fvdvdfvv

Apoorva Mukhija Shares First Post After India's Got Latent Controversy: इन्फ्लुएंसर और एक्टर अपूर्वा मखीजा, जिन्हें 'द रिबेल किड' के नाम से भी जाना जाता है, सोशल मीडिया पर वापस आ गई हैं. कुछ महीनों पहले हुए 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद अपूर्वा सोशल मीडिया से गायब हो गई थीं, जिसके कुछ समय बाद उन्होंने अपने फैंस से यूट्यूब पर आकर माफी मांगी थी, इसके साथ ही उन्होंने धमकियों से भरे मेसेजेस के बारे में भी बताया था. अब, अपूर्वा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसके लिए फैंस उन्हें काफी ज्यादा प्रेज कर रहे हैं.

Advertisment

अपूर्वा का पोस्ट

शेयर की गई तस्वीर में अपूर्वा को बारिश में मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है, वह नीले रंग की फर जैकेट और ग्रे स्कर्ट पहने हुए दिखाई दे रही थीं, उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया 'यहां तक ​​कि सबसे उदास आसमान में भी हमेशा रोशनी होती है' और उसे लाल दिल वाले इमोजी के साथ पोस्ट किया था. 

फैंस ने दिए 'द रिबेल किड' के नाम स्वीट मेसेजेस 

cfefedfc

fcedfef

fcedfedf

अपूर्वा का पोस्ट वायरल होते ही फैंस और उनके चाहने वालों ने कमेंट्स सेक्शन में इन्फ्लुएंसर के ढेर सरे प्यार भरे मेसेजेस दिए और उनके कमबैक के लिए उन्हें जमकर प्रेज किया था. एक यूजर ने लिखा 'वाइब्स को प्यार करता हूं, यह सबसे प्यारी वापसी दे रहा है' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'भोर से पहले हमेशा अंधेरा होता है, जब आपको लगे कि आप टिक नहीं सकते (जब चीजें सबसे अंधकारमय हों) तो चलते रहें, प्रकाश आ रहा है.' 

एक यूजर अपूर्वा के स्ट्रांग कमबैक पर उनकी तारीफ करते हुए लिखा 'तुम बहुत अच्छी लड़की हो, बहुत बढ़िया, तुम पूरे ब्रह्मांड की रानी हो, तुम मेरी आदर्श प्रेरणा हो और मैं तुम्हारी पूजा करता हूं, पूरा ब्रह्मांड तुम्हारे साहस को याद रखेगा और समाज में तुम्हारे योगदान को भी तुम्हारे बिना पूरा देश अधूरा है, और हां अपने स्टाइल से स्ले करना मत भूलना.'

विवाद के बारे में 

समय रैना के 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में उनकी टिप्पणियों के कारण उन्हें भारी आलोचना का सामना करना पड़ा, वह रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलनी और कई अन्य लोगों के साथ शो में पैनलिस्ट में से एक थीं. शो में की गई कई अनुचित टिप्पणियों के कारण लोगों में आक्रोश फैल गया था, जिसकी वजह से अपूर्वा ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट साफ कर दिया था. इस विववाद के बीच अपूर्वा, अन्य क्रिएटर्स और पैनलिस्ट के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं थीं, जिससे फिलहाल अब सभी को राहत मिल चुकी हैं.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Samay Raina India’s Got Latent ranveer allahbadia ranveer allahbadia controversy Ranveer Allahabadia Ranveer Allahbadia beer biceps Samay Raina Show India's Got Latent Controversy Apoorva Makhija Rebel Kid who is apoorva makhija aka rebel kid apoorva mukhija indias got latent India’s Got Latent row
      
Advertisment