Rajeev said that how Turned Sour with ex wife charu: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और एक्स भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा का शादी के 3 साल बाद ही तलाक हो गया था. वहीं पति से अलग होने के बाद चारू अपनी बेटी जियाना के साथ मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर, राजस्थान में शिफ्ट हो रही है. चारू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आर्थिक तंगी की वजह से वह मुंबई छोड़ रही है. हालांकि बाद में राजीव ने चारू के आर्थिक तंगी वाली बात को झूठ बताते हुए कहा था कि 'वह अपने भाई और उसकी पत्नी के साथ क्रूज ट्रिप पर गई थीं, उसने बीकानेर में एक घर खरीदा हैं. कहां से आए इतने पैसे. वह फाइनेंशियल प्रॉब्लम का ढोंग कर रही है.'
राजीव ने बताया क्यों चारू संग टूटी शादी?
राजीव के इस बयान के बाद चारू ने भी उनपर पलटवार करते हुए कहा था कि 'मैं चाहे जो भी करूं, इस आदमी को बस ड्रामा ही लगता है, बहुत खूब.' इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो में मुंबई छोड़ने और राजस्थान शिफ्ट होने के पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि वह आर्थिक तंगी के चलते मुंबई नहीं छोड़ रही हैं, बल्कि वह मुंबई में लाखों का रेंट देने से बचना चाहती हैं.' इसी बीच अब एक बार फिर राजीव ने चारू पर निशाना साधते हुए उनसे साथ रिश्ते खराब होने के पीछे का कारण बताया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है.
राजीव के दोस्त से बढ़ाई नजदीकियां
एक इंटरव्यू में राजीव ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी एक्स वाइफ चारु असोपा को अपने 20 साल के सबसे अच्छे दोस्त से बात करते हुए पकड़ा था.
राजीव ने कहा कि 'वे दुबई में परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे थे और एक खुशहाल परिवार की तरह मौज-मस्ती कर रहे थे. लेकिन 1 जनवरी को उन्होंने चारू को अपने पीठ पीछे उनके सबसे अच्छे दोस्त से बात करते हुए देखा और बाद में, चारू ने इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलो करना शुरू कर दिया. जब उन्होंने चारू से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने इसपर कोई जवाब नहीं दिया.' राजीव ने आगे कहा कि 'उसके कई मेल फ्रेंड्स हैं, फिर भी उसने मेरे सबसे अच्छे दोस्त के साथ छुपकर दोस्ती करके अपनी सीमा पार कर ली, तब से चारू और मेरे बीच चीजें खराब हो गईं. मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा.' अब राजीव का ये बयान इस वक्त चर्चा में है.
ये भी पढ़ें- 'टैटू वाली द्रौपदी बन बटोरी सुर्खियां', तो कभी टीवी की नागिन बन छाईं ये हसीना