/newsnation/media/media_files/2025/11/19/sushmita-sen-birthday-special-2025-11-19-12-28-38.jpg)
Sushmita Sen Photograph: (Instagram)
Sushmita Sen Birthday Special: सुष्मिता सेन ने अपनी सीरीज आर्या के जरिए ये साबित किया कि, उनका स्टारडम वक्त से नहीं, परफॉर्मेंस से चलता है. शो में लोगों ने सुष्मिता की दमदार एक्टिंग को काफी पसंद किया है. वहीं, हाल ही में एक पॉडकास्ट के जरिए सुष्मिता ने हार्ट सर्जरी के सफर के बारे में खुलकर बात की थी और बताया कि किस तरह एक्ट्रेस ने खुद को फिर से खड़ा किया. सुष्मिता की हिम्मत और पॉज़िटिविटी ने लाखों फैंस को इंस्पायर किया है. वहीं, 19 नवंबर को सुष्मिता अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. तो चलिए इस मौके पर हम आपको एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.
सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का ताज जीता
19 नवंबर को हैदराबाद में जन्मी सुष्मिता ने ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई. जी हां, सुष्मिता साल 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के बाद रातों-रात अंतरराष्ट्रीय स्टार बन गई थीं. फिल्मों में आने से पहले ही लोग एक्ट्रेस की कॉन्फिडेंस और पर्सनैलिटी के दीवाने हो चुके थे. वहीं, बॉलीवुड में कदम रखने के बाद सुष्मिता की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही.
डायरेक्टर से भी था रिश्ता
एक्ट्रेस का नाम इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों से जोड़ा गया, लेकिन सुष्मिता ने कभी अपने फैसलों को लेकर झिझक नहीं दिखाई. वहीं रिपोर्ट्स कहती हैं कि, रजत तारा से शुरू हुआ सुष्मिता का रिश्ता और कई नामों तक पंहुचा, जैसे विक्रम भट्ट से लेकर रणदीप हुड्डा, बंटी सचदेव, इम्तियाज खत्री तक, एक्ट्रेस ने हर रिश्ते को खुले दिल से जिया. इतना ही नहीं, सुष्मिता ने हॉटमेल के फाउंडर सबीर भाटिया और डायरेक्टर मुदस्सर अजीज से जुड़े रहने की खबरों पर भी कभी शर्मिंदगी नहीं दिखाई. एक्ट्रेस ने अपने बारे में कही जाने वाली बातों को हमेशा ग्रेस के साथ संभालती रहीं.
15 साल छोटे बॉयफ्रेंड को किया डेट
वहीं, उम्र में 15 साल छोटे रोहमन शॉल संग सुष्मिता का रिस्ता भी लंबे समय तक सुर्खियों में रहा. ब्रेकअप के बाद भी दोनों की बॉन्डिंग अक्सर खबरों में दिखाई दी. जिसके बाद ललित मोदी संग सुष्मिता (Sushmita Sen) की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई. रिश्तों के उतार-चढ़ाव के बीच भी एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी अपने तरीके से जी और यही उन्हें बाकी एक्ट्रेसेस से अलग बनाता है. इन सब के बाद सिंगल होने के बावजूद सुष्मिता दो बेटियों की मां हैं. साल 2000 में सुष्मिता ने बेटी रानी को और साल 2010 में नन्हीं अलीशा को गोद लिया. दोनों को पालते हुए एक्ट्रेस ने दुनिया को बता दिया कि मां बनने के लिए शादी नहीं, दिल बड़ा और हिम्मत मजबूत होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: The Family Man 3 के प्रमोशन के लिए KBC 17 पहुंचे जयदीप अहलावत, अमिताभ बच्चन के दीवानगी पर सुनाया दिलचस्प किस्सा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us