The Family Man 3 के प्रमोशन के लिए KBC 17 पहुंचे जयदीप अहलावत, अमिताभ बच्चन के दीवानगी पर सुनाया दिलचस्प किस्सा

Kaun Banega Crorepati Season 17: द फैमिली मैन 3 के कास्ट जयदीप अहलावत ने 'कौन बनेगा करोड़पति 17' में अपने बचपन और गांव से जुड़ा एक हैरान करने वाला किस्सा अमिताभ बच्चन से शेयर किया.

Kaun Banega Crorepati Season 17: द फैमिली मैन 3 के कास्ट जयदीप अहलावत ने 'कौन बनेगा करोड़पति 17' में अपने बचपन और गांव से जुड़ा एक हैरान करने वाला किस्सा अमिताभ बच्चन से शेयर किया.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
KBC 17 The Family Man Season 3 actor Jaideep Ahlawat shares the story of his village and childhood

Jaideep Ahalwat / Amitabh Bachchan Photograph: (Instagram)

Kaun Banega Crorepati Season 17: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee), जयदीप अहलावत और शारिब हाशमी(Sharib Hashmi) इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज 'द फैमिली मैन 3' (The Family Man Season 3) को लेकर खूब चर्चा में हैं. प्रमोशन के सिलसिले में तीनों कलाकार 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के सेट पर भी पहुंचे, जहां जयदीप ने अमिताभ बच्चन से मुलाकात की और शो में बातचीत के दौरान जयदीप (Jaideep Ahlawat) ने बिग बी को अपना बचपन से जुडी एक ऐसी बात बताई, जिसने अमिताभ को भी हैरान कर दिया.

Advertisment

जयदीप ने शेयर किया किस्सा 

जयदीप अहलावत ने बताया कि उनके गांव में अमिताभ बच्चन के लिए दीवानगी किसी त्योहार से कम नहीं थी. एक्टर ने कहा कि, जब वो छोटे थे, उस दौर में गांव में जब भी कोई बच्चा जन्म लेता था, तो वहां के रहने वाले अपने-आप उस दिन को एक समारोह जैसा बना देते थे. लोग वीसीआर लाते, गली में पर्दा लगाया जाता और पूरा गांव इकट्ठा होकर अमिताभ बच्चन की फिल्में देखता. वहीं, दीवार, जंजीर और डॉन, जैसी सुपरहिट फिल्मों की स्क्रीनिंग हर न्यू बोर्न के आने पर होती थी. जयदीप ने मुस्कारते हुए बताया कि गांव में जितने बच्चे पैदा हुए, उतनी बार अमिताभ (Amitabh Bachchan) की फिल्में देखी गई. कई बार तो एक्टर ने खुद गिनती छोड़ दी थी.

अमिताभ बच्चन हुए हैरान 

इसके बाद जयदीप ने बिग बी की क्लासिक फिल्म 'शोले' का एक और यादगार किस्सा साझा किया. जयदीप ने आगे बताया कि उस समय उनके गांव में ‘शोले’ की ऑडियो कैसेट बेहद लोकप्रिय थी. दिवाली हो या होली, मौका कोई भी हो, कैसेट बाहर बजाई जाती और गांववाले पूरी फिल्म सिर्फ सुनते थे. अमिताभ बच्चन सारी बातें हैरान होकर सुन रहे थे और चेहरे पर आई खुशी साफ झलक रही थी. आपको बता दें, जयदीप का ताल्लुक हरियाणा के रोहतक जिले के खरकड़ा गांव से है, जहां आज भी अमिताभ के प्रति वैसी ही मोहब्बत देखी जाती है.

यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show 4: कपिल शर्मा की धमाकेदार वापसी, नेटफ्लिक्स पर लौटेगा हंसी का तूफान

Amitabh Bachchan Jaideep Ahlawat Actor Manoj Bajpayee Family Man 3 Sharib Hashmi The Family Man Season 3 Kaun Banega Crorepati 17
Advertisment