The Great Indian Kapil Show 4: कपिल शर्मा की धमाकेदार वापसी, नेटफ्लिक्स पर लौटेगा हंसी का तूफान

The Great Indian Kapil Show 4: द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीन सीजन के बाद फैंस इसके चौथे सीजन के लिए काफी एक्साइटेड है. इस बीच कपिल ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर शो से जुड़ा अपडेट दिया है.

The Great Indian Kapil Show 4: द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीन सीजन के बाद फैंस इसके चौथे सीजन के लिए काफी एक्साइटेड है. इस बीच कपिल ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर शो से जुड़ा अपडेट दिया है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Kapil Sharma share photo first day photo of The Great Indian Kapil Show 4 shooting

Kapil Sharma Photograph: (Instagram)

The Great Indian Kapil Show 4: कॉमेडी की दुनिया में कपिल शर्मा का नाम आते ही चेहरे पर मुस्कान आना तो तय है. कपिल की कॉमेडी टाइमिंग, और कैज़ुअल अंदाज ऐसा है कि आम इंसान से लेकर सेलिब्रिटीज तक हर कोई कपिल कि बातों पर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाता है. वहीं, नेटफ्लिक्स पर कपिल के पॉपुलर शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीन सीजन पहले ही धमाल मचा चुके हैं. जिसके बाद फैंस काफी लंबे समय से शो का चौथे सीजन की खबर का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर कपिल ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है.

Advertisment

कपिल शर्मा ने शेयर की पोस्ट 

दरअसल, कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें कपिल ने पोस्ट में बताया कि सीजन 4 कि शूटिंग शुरू कर दी है. वहीं, सेट से शेयर कि गई कपिल की ये तस्वीरें देखते ही फैंस का उत्साह दोगुना हो गया. फोटो में कपिल हमेशा की तरह मस्तीभरे मूड में सोफे पर बैठे हंसते हुए दिखाई दें रहे हैं. पोस्ट शेयर करते हुए में कपिल ने कैप्शन लिखा , 'शूट डे 1 सीजन 4, नेटफ्लिक्स. जिसके बाद फैंस ने इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में बधाइयों और प्यार की बाढ़ ला दी.

फैंस ने किया रिएक्ट

बात करें, शो में नजर आने वाले कास्ट कि तो, अभी तक ये साफ नहीं है, कि इस सीजन में कपिल के साथ कौन-कौन नजर आने वाला है, लेकिन शो की वापसी की खबर ने ही दर्शकों में नई ऊर्जा भर दी है. कई यूजर्स ने कपिल के लुक की भी जमकर तारीफ की. वहीं, किसी ने कहा कि कपिल शर्मा पहले से जयदा स्मार्ट लग रहे हैं, तो किसी ने मजाकिया अंदाज में पूछा, 'सर जी, किस फिल्म का प्रमोशन चल रहा है?'. वहीं, कपिल की अपकमिंग फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' (Kis Kisko Pyaar Karoon 2) को लेकर भी चर्च में हैं. खबरों के मुताबिक, कपिल इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं, और ये फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

Kapil Sharma Kis Kisko Pyaar Karoon 2 The Great Indian Kapil Show 4
Advertisment