सुशांत सिंह राजपूत की याद में बनेगा फिल्‍म इंस्‍टीट्यूट, एक्टर के पिता ने उठाया ये बड़ा कदम

Sushant Singh Rajput Father: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने उनकी याद में एक इंस्टीट्यूट बनाने का फैसला किया है. जी हां, उन्होंने उसका नाम भी बताया है.

Sushant Singh Rajput Father: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने उनकी याद में एक इंस्टीट्यूट बनाने का फैसला किया है. जी हां, उन्होंने उसका नाम भी बताया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sushant Singh Rajput

Sushant Singh Rajput Father: फिल्म ‘छिछोरे’ से लाखों दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया से गए छह साल हो चुके हैं, लेकिन उनकी याद आज भी उनके चाहने वालों के दिलों में जिंदा है. वहीं हाल ही में बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की गई. इतना ही नहीं, इस दिन एक अहम अनाउंसमेंट भी की गई है. सुशांत सिंह राजपूत की याद में ‘सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल क्लब एंड फिल्म डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट’ की स्थापना की जाएगी.

Advertisment

एक्टर के पिता ने की अनाउंसमेंट

इस पहल की शुरुआत एक्टर के पिता कृष्णा कुमार सिंह ने की है. इस संस्थान का उद्देश्य कला, संस्कृति और फिल्म के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं को ट्रेनिंग देना है, ताकि वो अभिनय, निर्देशन, लेखन और तकनीकी शिक्षा के जरिए अपने सपनों को साकार कर सकें. संस्थान के फाउंडिंग मेंबर्स में कृष्णा कुमार सिंह (पिता) के अलावा प्रमोद कुमार सिंह, प्रोफेसर बी.एन. सिंह, अरुण सिंह, डॉ. सुनील चंद चुनी, शैलेंद्र कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह और राजेश्वरी सिंह शामिल हैं. 

सुशांत की क्रिएटिव सोच 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत के पिता ने कहा है कि यह संस्थान उनके बेटे की क्रिएटिव सोच और उसके अधूरे सपनों से प्रेरित है. यह प्लेटफॉर्म नए कलाकारों को आगे बढ़ने और फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने का अवसर देगा. संस्थान का कार्यालय बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग हाउसिंग कॉलोनी में स्थित होगा, जहां वर्कशॉप्स और ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे.

राजपूत का निधन

गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का निधन मुंबई स्थित उनके आवास पर हुआ था. इस खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. उनकी मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को 27 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था, हालांकि बाद में कोर्ट से उन्हें क्लीन चिट मिल गई. वहीं, अभिनेता की मौत से जुड़े मामले में अब तक कोई अंतिम रिपोर्ट सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: Border 2 के साथ नहीं रिलीज हुआ धुरंधर 2 का टीजर, आदित्य धर ने बताया कब देखने को मिल सकती पहली झलक

Sushant Singh Rajput
Advertisment