Border 2 के साथ नहीं रिलीज हुआ धुरंधर 2 का टीजर, आदित्य धर ने बताया कब देखने को मिल सकती पहली झलक

Dhurandhar 2 Teaser: सनी देओल की बॉर्डर 2 के साथ धुरंधर 2 का टीजर रिलीज होने खबर आई थी. अब जब फिल्म रिलीज होगी तो पता चल गया की धुरंधर 2 का टीजर रिलीज नहीं हुआ. ऐसे में चलिए जानते हैं कब होगा टीजर रिलीज.

Dhurandhar 2 Teaser: सनी देओल की बॉर्डर 2 के साथ धुरंधर 2 का टीजर रिलीज होने खबर आई थी. अब जब फिल्म रिलीज होगी तो पता चल गया की धुरंधर 2 का टीजर रिलीज नहीं हुआ. ऐसे में चलिए जानते हैं कब होगा टीजर रिलीज.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Dhurandhar 2 teaser not released with Border 2 Aditya Dhar has revealed the date when users see the (1)

Dhurandhar 2 Teaser: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बना ली थी. फिल्म को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद से ही दर्शक इसके सीक्वल 'धुरंधर 2' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा तेज थी कि 'बॉर्डर 2' के साथ सिनेमाघरों में 'धुरंधर 2' का टीजर दिखाया जाएगा. लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो फैंस थोड़े निराश नजर आए. हालांकि मेकर्स की तरफ से इस पर अब साफ जवाब आ चुका है जिससे फैंस की उम्मीदें फिर से जिंदा हो गई हैं. 

Advertisment

डायरेक्टर ने बताया कब होगा टीजर रिलीज 

दरअसल, फिल्म के निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) ने खुद 'धुरंधर 2' के टीजर  को लेकर अपडेट दिया है. डायरेक्टर ने फैंस की पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए कहा कि टीजर को लेकर ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आदित्य धर ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए लिखा कि टीजर 'कुछ ही दिनों में' रिलीज कर दिया जाएगा. भले ही डायरेक्टर ने कोई तय तारीख नहीं बताई हो लेकिन इंडस्ट्री में चर्चा है कि मेकर्स इसे किसी खास मौके शायद 26 जनवरी के आसपास रिलीज कर सकते हैं ताकि फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़े. 

'टॉक्सिक' के रिलीज के साथ होगी फिल्म रिलीज 

रिपोर्ट्स की मानें तो 'धुरंधर 2' का टीजर फिल्म के पहले पार्ट के एंड-क्रेडिट सीन से ही तैयार किया गया है जिसे नए अंदाज में पेश किया जाएगा. वहीं ट्रेलर फरवरी के आखिर तक आने की उम्मीद है. फिल्म की रिलीज डेट पहले ही तय की जा चुकी है और ये ईद साल 2026 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. खास बात ये है कि उसी समय यश की टॉक्सिक भी रिलीज होगी जिससे बॉक्स ऑफिस पर बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. अब फैंस की नजर बस टीजर की पहली झलक पर टिकी है.

ये भी पढ़ें: Border 2 X Review: किसी ने बताया 'मेगा ब्लॉकबस्टर' तो कोई बोला 'मस्ट वॉच', बॉर्डर 2 को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स

Border 2 Aditya Dhar dhurandhar dhurandhar 2
Advertisment