सूर्या-ज्योतिका की बेटी ने 12वीं की परीक्षा में किया कमाल, फिजिक्स-केमेस्ट्री के मार्क्स देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

Surya-Jyothika Daughter Diya 12th Result: सूर्या और ज्योतिका तमिल सिनेमा के फेमस कपल हैं, जो इस वक्त अपनी बेटी दिया के 12वीं कक्षा की मार्कशीट को लेकर चर्चा में है.

Surya-Jyothika Daughter Diya 12th Result: सूर्या और ज्योतिका तमिल सिनेमा के फेमस कपल हैं, जो इस वक्त अपनी बेटी दिया के 12वीं कक्षा की मार्कशीट को लेकर चर्चा में है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-09T152649.762

सूर्या और ज्योतिका की बेटी ने 12वीं में किया कमाल

Surya-Jyothika Daughter Diya 12th Result: सूर्या-ज्योतिका दोनों ही साउथ के मशहूर स्टार हैं. दोनों ने साल 2006 में शादी की थी. वहीं ये कपल दो बच्चों के पैरेंट्स हैं. उनकी बड़ी बेटी का नाम दीया है और छोटे बेटे का नाम देव है. फिल्म 'पूवेल्लम केट्टुप्पर' (1999) में साथ काम करते हुए प्यार में पड़े इस कपल ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. दोनों अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से लोगों के बीच छाए रहते हैं.

सूर्या और ज्योतिका की बेटी ने 12वीं में किया कमाल

Advertisment

ज्योतिका ने हाल ही में 2024 की फिल्म 'शैतान' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है, जिसमें उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया . वहीं इधर सूर्या भी अपनी फिल्म 'रेट्रो' (2025) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में सूर्या के एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है. हालांकि इस वक्त ये कपल अपनी बेटी अपनी बेटी दिया के 12वीं कक्षा की मार्कशीट को लेकर चर्चा में है.दरअसल, इस वक्त सूर्या और ज्योतिका की बेटी दीया की 12वीं की मार्कशीट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उसने अपनी 12वीं क्लास की परीक्षाएं अच्छे नंबर्स के साथ पास की हैं.

New Project - 2025-05-09T152519.472

दीया के नंबर्स देख उड़ जाएंगे होश

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दीया को 600 में से 581 नंबर मिले हैं, जिसमें अंग्रेजी में 97, अकाउंट्स में 94, फिजिक्स में 99, केमेस्ट्री में 98, तमिल में 96,  और कंप्यूटर साइंस में 97 नंबर मिले हैं. हालांकि, इस फोटो की अब तक पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि कई लोग इसे पुरानी तस्वीर बता रहे हैं. जबकि कुछ लोग दीया के हर सब्जेक्ट में आए इतने अच्छे नंबर्स को देख कर हैरान हो रहे हैं. बता दें कि कहा जा रहा है कि सूर्या-ज्योतिका अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए मुंबई में बस गए हैं. ऐसे में ये कपल अपने काम के साथ-साथ अपने बच्चों की पढ़ाई का भी खास ध्यान रखते हैं, इस बात का सबूत कपल की बेटी के 12वीं के नंबर्स दे रही है. 

ये भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच कमल हासन ने उठाया बड़ा कदम, अपनी आर्ट को लेकर लिया ये फैसला

Entertainment News in Hindi latest entertainment news 12th result Suriya jyothika daughter 12th marks सूर्या और ज्योतिका suriya daughter suriya jyothika daughter suriya jyothika daughter diya 12th marksheet
Advertisment