भारत-पाक तनाव के बीच कमल हासन ने उठाया बड़ा कदम, अपनी आर्ट को लेकर लिया ये फैसला

Thug Life Audio Launch Postpones: साउथ के दमदार एक्टर कमल हासन ने भारत-पाक टेंशन के बीच एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने लिखा है कि देश पहले आता है.

Thug Life Audio Launch Postpones: साउथ के दमदार एक्टर कमल हासन ने भारत-पाक टेंशन के बीच एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने लिखा है कि देश पहले आता है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kamal Haasan took big step amidst India Pakistan tension actor postpones thug life audio launch...

Thug Life Audio Launch Postpones: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जवाब दे दिया है. वहीं इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. अब इन्हीं हालातों को देखते हुए साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने इसकी अनाउंसमेंट एक पोस्ट शेयर करके की है. तो चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

'ठग लाइफ' का ऑडियो लॉन्च इवेंट हुआ पोस्टपोन

आपको बता दें कि कमल हासन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ के ऑडियो लॉन्च को पोस्टपोन कर दिया है. जी हां, मणिरत्नम द्वारा निर्देशित 'ठग लाइफ' पैन इंडिया फिल्म है. चेन्नई में फिल्म का 16 मई को ग्रैंड ऑडियो लॉन्च शेड्यूल किया गया था. लेकिन इवेंट से एक हफ्ते पहले ही फिल्म के एक्टर कमल हासन ने इसके स्थगित किए जाने की अनाउंसमेंट की है.  

दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच इस समय तनावपूर्ण हालातों के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. एक्टर ने 9 मई शुक्रवार को पोस्ट शेयर कर इसकी अनाउंसमेंट की है. इस पोस्ट में ये भी बताया गया है कि लॉन्च प्रोग्राम को रीशेड्यूल किया जाएगा और ये सही वक्त पर रिलीज किया जाएगा.

'जश्न मनाने का समय नहीं'

कमल हासन ने अनाउंस किया कि, 'देश पहले आता है इंतजार कर सकती है. देश की सीमा पर हो रहे घटनाक्रम और वर्तमान में हाई अलर्ट की स्थिति को देखते हुए, हमने ठग लाइफ के ऑडियो लॉन्च को रीशेड्यूल करने का फैसला किया है, जिसे ओरिजनली 16 मई के लिए शेड्यूड किया गया था, चूंकि हमारे सैनिक हमारी मातृभूमि की रक्षा में अडिग साहस के साथ फ्रंटलाइन पर डटे हुए हैं, इसलिए मेरा मानना है कि ये जश्न मानाने का नहीं, बल्कि शांत एकजुटता का समय है. नई तारीख की घोषणा बाद में, सही समय पर की जाएगी.'

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा और दीपिका के बाद अब कंगना रनौत करेंगी हॉलीवुड में डेब्यू, इस फिल्म में बनेंगी लीड एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Kamal Haasan मनोरंजन की खबरें India-Pakistan kamal haasan movie india pak border tension between india pakistan Thug Life Thug Life Audio Launch Postpones
      
Advertisment