New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/22/nFBt8luPkXp2LZWPNYdx.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
टीवी की पॉपुलर नागिन एक्ट्रेस सुरभि ज्योति जल्द ही शादी रचाने जा रही हैं. उन्होंने अपनी शादी की अनाउंसमेंट के साथ वेडिंग वेन्यू की भी डिटेल्स साझा कर दी हैं.
Surbhi Jyoti Wedding: टीवी इंडस्ट्री में एक और एक्ट्रेस जल्द शादी रचाने जा रही हैं. ये दीवा भी अब घर बसाने चली हैं. हम बात कर रहे हैं, 'नागिन 3' एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की जो दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं. सुरभि चंदना के बाद अब सुरभि ज्योति ने भी आखिरकार शादी का फैसला लिया है. एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ शादी की प्लानिंग कर रही हैं. सुरभि की शादी से ज्यादा उनका वेडिंग डेस्टिनेशन चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने उत्तराखंड के जिम कार्बेट पार्क में शादी करना का फैसला लिया है जो पूरी तरह जंगलों से घिरा है.
ये भी पढ़ें- तूफान नहीं, तबाही बनकर आ रहे हैं अल्लू अर्जुन, रिलीज से पहले ही 'Pushpa 2' ने कमा डाले 1085 करोड़
कब है सुरभि की ग्रैंड शादी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरभि ज्योति अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग शादी रचाएंगी. कपल ने इससे पहले मार्च 2024 में शादी करने की प्लानिंग की थी. लेकिन किन्हीं वजहों से शादी पोस्टपोन्ड हो गई. अब फाइनली दोनों की शादी की डेट फिक्स हो गई है. एक्ट्रेस की शादी 27 अक्टूबर 2024 को है.
जंगलों में लेंगे सात फेरे
सुरभि ज्योति ने अपनी शादी के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क रिसॉर्ट्स चुना है. ये पूरी तरह जंगल और खूंखार जंगली जानवरों से घिरा है. कपल हरियाली और सुकून के बीच शादी करना चाहते हैं. पहले सुरभि राजस्थान में शादी करना चाहती थीं और उन्होंने उदयपुर में वेन्यू चेक किए थे. अब वह उत्तराखंड के जिम कार्बेट में सात फेरे लेने जा रही हैं.जानकारी के मुताबिक सुरभि और सुमित ने अजब और ईको-फ्रेंडली शादी करने का फैसला किया है.
कैसे शुरू हुई सुरभि और सुमित की लव स्टोरी
सुरभि ज्योति और सुमित सूरी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की डेटिंग की खबरें सबसे पहले साल 2018 में सामने आई थीं. पर दोनों ने कभी भी अपने अफेयर को खुलकर स्वीकार नहीं किया. मुलाकातें बढ़ती गईं और दोनों में प्यार पनप गया. कथित तौर पर दोनों 2019 से साथ है. सुमित सूरी प्यार का पंचनामा 2 में नजर आ चुके हैं. वहीं सुरभि ने अपने करियर में 'कुबूल', 'नागिन' जैसे हिट शोज दिए हैं.
ये भी पढ़ें- 'सलमान खान को हिरण का मांस पकाते पकड़ा...' ब्लैक बक शिकार के चश्मदीद ने किया चौंकाने वाला खुलासा