'सलमान खान को हिरण का मांस पकाते पकड़ा' , ब्लैक बक शिकार के चश्मदीद ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Eyewitnesses of black buck hunting on Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के काले हिरण शिकार मामले में आए दिन कोई न कोई नया एंगल सामने आ रहा है. इसी बीच अब हाल ही में पहली बार काला हिरण शिकार के चश्मदीद सामने आए और कई खुलासे किए है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
salman khan black buck

हिरण शिकार के चश्मदीद का खुलासा

Eyewitnesses of black buck hunting on Salman Khan: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से एक्टर सलमान खान का काले हिरण का शिकार वाला केस फिर से गरमा गया है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से लगातार सलमान खान को भी मारने की धमकी दी जा रही है. बता दें कि सलमान खान को मिलने वाली धमकियों का ये सिलसिला नया नहीं है, इससे पहले भी उन्हें लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से धमकियां मिलती रही है. यहां तक कि उनके घर की रेकी तक की जा चुकी है. असल में सलमान संग लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी की वजह है काला हिरण शिकार मामला.  

Advertisment

साल 1998 का है ये मामला

ये मामला तक का है जब साल 1998 में जोधपुर में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग चल रही थी. इस दौरान सलमान खान पर आरोप लगाया गया था कि वो अपने साथी कलाकारों सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे , करिश्मा कपूर के साथ भवाद गांव की तरफ शिकार करने के लिए गए थे. जहां 27-28 सितंबर 1998 की रात घोड़ा फार्म हाउस में काले हिरण का शिकार किया गया. हालांकि सलमान खान का कहना है कि उन्होंने काला हिरण का शिकार नहीं किया है. वहीं हाल ही में उनके पिता सलीम खान ने भी मीडिया संग बातचीत में यही कहा है कि सलमान ने कभी एक कॉकरोच भी नहीं मारा है. हालांकि, सलीम खान के इसी बयान पर बिश्नोई समाज भड़क उठा है. करनपुरी में बिश्नोई समाज के लोगों ने बताया कि सलीम खान झूठे हैं. सलमान खान ने काले हिरण को पकाकर खाया था.

हिरण शिकार के चश्मदीद का खुलासा

इसी बीच अब हाल ही मे पहली बार काला हिरण शिकार के चश्मदीद हीरालाल (गवाह) सामने आए और उन्होंने इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे किए है. हीरालाल ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि, अगर उन्होंने कोई शिकार नहीं किया तो उन्हें दो-तीन मुकदमों में सजा क्यों हुई? सलमान खान ने मुंबई से वकील बुलाए, जिनको वह एक पेशी के लाखों रुपये दे रहे थे. हम क्यों झूठ बोलेंगे. तब्बू, सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान को मिलाकर पांच आदमी जेल में थे. इस बात के गवाह उनके परिवार के लोग हैं. अगर उन्होंने कुछ किया ही नहीं तो वो जेल क्यों गए.सलमान खान ने जुर्म तो किया है. हमारे समाज ने इसके बाद काले हिरण की समाधि बनाई.'

सलमान खान के ने हिरण का मांस खाया-बिश्नोई

वहीं जब इस दौरान बिश्नोई समाज के एक और व्यक्ति से जब ये सवाल पूछा गया कि सलमान खान के हाथ में कोई हथियार थी? इसपर उन्होंने कहा कि 'हम सब ने देखा कि सलमान खान के हाथ में पिस्तौल थी. रात के 12 बजे हम सब ने सलमान खान का पीछा किया था.' बिश्नोई समाज के एक और व्यक्ति ने बताया कि दिन में वे लोग पिक्चर की शूटिंग करते थे तभी उन्होंने देखा कि वहां हिरनों की टोली है, जिसके बाद शाम को वह उस जगह गए और उन्होंने शिकार किया. इतना ही नहीं बिश्नोई समाज ने ये भी खुलासा किया कि ये सभी को घोड़ा फार्म हाउस पर हिरण का मांस पकाते पकड़ा गया था. हमने उनको सरेआम पकड़ा है. अगर सलमान खान ने कुछ नहीं किया होता तो वह 14 दिन हिरासत में क्यों थे? हमारे समाज के पास बहुत पैसा है लॉरेंस बिश्नोई ये सब पैसों के लिए नहीं कर रहा है. वो मंदिर में जाकर माफी मांग ले, हम उन्हें माफ कर देंगे. हम झूठ नहीं बोल रहे, हमारी उनसे कोई दुश्मनी नहीं है.सलमान दोषी है. 

ये भी पढे़ं- Mia Khalifa Karwa Chauth: बूढ़ा शख्स मिया खलीफा के प्यार में हुआ इस कदर पागल, रख लिया करवा चौथ का व्रत, देखें वीडियो

latest-news Gangster Lawrence Bishnoi Lawrence Bishnoi black buck poaching black buck Entertainment news Entertainment news in hindii Entertainment News gossip Black Buck Case Salman Khan
      
Advertisment