/newsnation/media/media_files/2024/10/22/KeIAUYHlIKdv5SHplYNa.jpg)
Mia Khalifa Karwa Chauth: मिया खलीफा ने भले ही एडल्ट फिल्मों में काम करना छोड़ दिया हो, लेकिन बावजूद इसके वह अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में छाई रहती हैं. मिया खलीफा की फैन फॉलोइंग आज भी कम नहीं हुई है, तभी तो उनसे जुड़ी कोई भी खबर सामने आते ही झट से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. इसी बीच हाल ही में एक नए वीडियो को लेकर मिया खलीफा चर्चा में हैं.
बूढ़े शख्स ने मिया के लिए रखा व्रत
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो कि करवा चौथ के खास मौके का है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग, मिया खलीफा के साथ करवा चौथ मनाता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, इस बूढ़े शख्स ने करवा चौथ का व्रत अपनी पसंदीदा महिला पूर्व पोर्न स्टार मीया खलीफा के लिए रखा है. ऐसे में बूढ़े शख्स ने दीवार पर लगी मिया की फोटो को देखकर अपना व्रत खोलता हुआ नजर आ रहा है.
"करवाचौथ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं"#KarwaChauth#करवा_चौथpic.twitter.com/wmn6CBOQTE
— गुरु जी (@guru_ji_ayodhya) October 20, 2024
यूजर्स ने लिए मजे
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुजुर्ग व्यक्ति पारंपरिक थाली और छलनी के साथ मिया खलीफा की फोटो की पूजा करते हुए नजर आ रहा है. अब इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हजारों लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. इस पोस्ट पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने इस पोस्ट पर काॅमेंट करते हुए लिखा है- 'दुख की बात है कि ऐसे सुंदर समारोह अब केवल दिखावे और लाइक्स के लिए हो रहे हैं.' एक अन्य ने लिखा है- 'यह सब उनके पोते-पोतियों का किया धरा है, जो सिर्फ लाइक्स और एंगेजमेंट के लिए है.' वहीं कुछ यूजर ने इस वीडियो को मजेदार बताया है. फिलहाल इस वक्त ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- हॉलीवुड सिंगर दुल्हन की तरह सजी और खुद से कर डाली शादी...हनीमून भी मनाया, दुनियाभर में बवाल