पति के साथ एक कमरे में नहीं रहती टीवी की ये नागिन, बोलीं- 'खुद का स्पेस भी चाहिए'

TV Actress Marriage Life: टीवी में नागिन पर लोगों के दिलों में राज करने वाली इस हसीना ने हाल ही में बताया कि वो पति के साथ एक कमरे में नही रहती हैं. हसीना ने कहा कि उन्हें खुद का स्पेस चाहिए.

TV Actress Marriage Life: टीवी में नागिन पर लोगों के दिलों में राज करने वाली इस हसीना ने हाल ही में बताया कि वो पति के साथ एक कमरे में नही रहती हैं. हसीना ने कहा कि उन्हें खुद का स्पेस चाहिए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
surbhi jyoti

TV Actress Marriage Life: कभी जोया, कभी बेला तो कभी नागिन बन लोगों को अपनी एक्टिंग से दीवाना बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने पिछले साल ही सुमित सूरी संग शादी की थी. हसीना अपने पति संग बेहद ही स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते को लेकर बात की. सुरभी ने बताया कि उनके पति उनके फेवरेट इंसान हैं. लेकिन इस दौरान हसीना ने एक ऐसी बात बताई, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया है. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके घर में उनका और पति का अलग-अलग कमरा है. जिसका बाद अब सुरभि के फैंस चिंता में आ गए है कि कहीं उनकी शादी में कुछ दिक्कत तो नहीं चल रही है. तो चलिए जानते हैं.

Advertisment

घर में हैं अलग-अलग कमरे

हाल ही में  एक इंटरव्यू में सुरभि ज्योति ने शादी के बाद अपनी जिंदगी के बारे में बता की. एक्ट्रेस ने कहा-  'सोच मिलना, ख्याल मिलना, बहुत जरूरी है. वो घर से काम करते हैं. मैं भी जब शूटिंग नहीं कर रही होती तो घर पर होती हूं. हमें बाहर जाना पसंद नहीं. हम बस बहुत खुश हैं. हमारे घर में, हमारे अपने-अपने कमरे हैं. ये भी हमारी मर्जी के हिसाब से है. उन्होंने जिंदगी का सबसे ज्यादा वक्त अकेले रहकर बिताया है और मैंने भी. ये आपसी सहमति से किया गया फैसला है. ये रेयर है, लेकिन होता है बहुत. मैंने सुना है. और हमने सोचा कि हमें सच में अपने-अपने कमरे चाहिए. मेरी खुद की अलमारी, बाथरूम और मेरा स्पेस.'

'पार्टनर को स्पेस देना चाहिए'

सुरभि ज्योति ने आगे कहा- 'कभी-कभी वो अपने कमरे में रहते हैं, मैं अपने कमरे में. लेकिन हम फिर भी साथ हैं. हम चीजें साथ देखते हैं. तो ये इसलिए हुआ क्योंकि हमारी सोच एक जैसी है. हम सेम पेज पर थे. मुझे पता है कि अपने पार्टनर को स्पेस देने का सिर्फ यही एक तरीका नहीं है. लेकिन हमने यही सेटलमेंट किया है और दोनों को अपना निर्णय पसंद है.' बता दें, सुरभि ज्योति ने सुमित सूरी से 27 अक्टूबर 2024 को उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में जंगल के बीच शादी की थी. इस शादी में दोनों के परिवार संग उनके दोस्त किश्वर मर्चेंट, आशा नेगी, ऋत्विक धनजानी और विशाल सिंह जैसे कई  टीवी स्टार्स शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें- 'Taylor Swift अब हॉट नहीं रहीं', डॉनल्ड ट्रंप ने पॉप स्टार को कही ऐसी बात, यूजर्स ने पूछी वजह

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi surbhi jyoti surbhi jyoti naagin 3 surbhi jyoti tv actress Surbhi Jyoti Wedding sumit suri मनोरंजन न्यूज़ surbhi jyoti husband
      
Advertisment