'Taylor Swift अब हॉट नहीं रहीं', डॉनल्ड ट्रंप ने पॉप स्टार को कही ऐसी बात, यूजर्स ने पूछी वजह

Donald Trump-Taylor Swift: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि अब यूजर्स ट्रंप से सवाल करने लगे हैं.

Donald Trump-Taylor Swift: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि अब यूजर्स ट्रंप से सवाल करने लगे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
trump swift

Taylor Swift-Donald Trump

Donald Trump-Taylor Swift: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. कभी राजनीतिक तो कभी किसी अन्य मुद्दे पर ट्रंप का बयान वायरल होता है. इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति ने  पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट पर निशाना साधा है. उनका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सिंगर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि अब यूजर्स ट्रंप से सवाल करने लगे हैं. 

Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप का पोस्ट वायरल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर टेलर स्विफ्ट को लेकर एक पोस्ट किया था, जो अब खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने लिखा था- 'क्या किसी ने इस बात पर गौर किया है कि जब से मैंने कहा है कि मैं टेलर स्विफ्ट से नफरत करता हूं, तब से वह ‘हॉट’ नहीं रहीं?' जैसे ही ट्रंप का ये पोस्ट वायरल हुआ तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. वहीं, कुछ उनसे सवाल करने लगे कि आखिर उन्होंने ऐस क्यों कहा. एक यूजर ने लिखा, 'आखिर क्यों ट्रंप टेलर को पसंद नहीं करते, क्या इसके पीछे कोई बड़ वजह है' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या वह टेलर स्विफ्ट के प्रति अपने जुनून को रोक सकते हैं?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ट्रंप बहुत बदमाश 


क्या है ट्रंप और टेलर के बीच का विवाद?

बता दें, साल 2024  में अमेरिका में चुनाव के दौरान सिंगर टेलर स्विफ्ट ने एक्स पर ट्रंप की प्रतिद्वंदी कमला हैरिस को सपोर्ट किया था. उन्होंने लिखा था- 'मैं कमला हैरिस को वोट दे रही हूं क्योंकि वह अधिकारों और उन मुद्दों के लिए लड़ती हैं जिनके लिए मुझे लगता है कि एक योद्धा की जरूरत है.' उन्होंने आगे कहा- 'कमला हैरिस प्रतिभाशाली नेता हैं और उनका मानना है कि अगर हम अराजकता के बजाय शांति से नेतृत्व करेंगे तो हम इस देश में बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं.' टेलर स्विफ्ट के इस पोस्ट के बाद सितंबर में ट्रंप ने कहा था कि उन्हें टेलर स्विफ्ट से नफरत है. 

ये भी पढ़ें- जब युद्ध के बीच मुस्लिम देश में फंस गईं थी ये हसीना, वापस लौटते ही कही थी ये बात

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Donald Trump latest news in Hindi Hollywood News in Hindi Taylor Swift मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment