जब युद्ध के बीच मुस्लिम देश में फंस गईं थी ये हसीना, वापस लौटते ही कही थी ये बात

Birthday Special: इस खबर में चलिए हम आपको बताते हैं बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस के उस किस्से के बारे में जब वो युद्ध के दौरान विदेश में फंस गईं थी.

Birthday Special: इस खबर में चलिए हम आपको बताते हैं बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस के उस किस्से के बारे में जब वो युद्ध के दौरान विदेश में फंस गईं थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Nushrratt Bharuccha Birthday When actress stuck in Muslim country in war know full story here.....

Birthday Special: हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई नहीं, बल्कि फिल्म 'प्यार का पंजनामा' से बॉलीवुड में शोहरत हासिल कर चुकी नुसरत भरूचा हैं. जी हां, आज उनकी गिनती टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में की जाती है. नुसरत ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. नुसरत का जन्म प्रयागराज (इलाहाबाद) में हुआ था. वहीं एक्ट्रेस 17 मई शनिवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं नुसरत के उस किस्से के बारे में जब एक्ट्रेस युद्ध के दौरान विदेश में फंस गईं थी.

Advertisment

'युद्ध' के बीच फंस गई थीं नुसरत भरूचा 

दरअसल, बॉलीवुड एक्‍ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) इजराइल में 'युद्ध' के बीच फंस गई थीं. जिसके बाद भारतीय दूतावास की मदद से उन्‍हें सुरक्षित भारत लाया गया था. बता दें कि उस समय एक्ट्रेस इजराइल में थी और तभी हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया था, ऐसे में नुसरत भी वहां फंस गईं थी. लेकिन जब एक्ट्रेस इंडिया वापस आ गईं थी, तब उन्होंने खुद एक वीडियो बनाकर शेयर किया था और उन्होंने अपनी आपबीती भी सुनाई थी.  

एक्ट्रेस ने सुनाई थी अपनी आपबीती

नुसरत ने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में नुसरत भरूचा कहती हैं कि 'मैं उन सबका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मेरी सलामती की दुआ मांगी. मैं वापस आ चुकी हूं. घर पर हूं. सेफ हूं. मैं ठीक हूं. लेकिन दो दिन पहले जब मैं होटल tel Aviv के होटल रूम में सोकर उठी तो सिर्फ बम गिरने की आवाज, लोगो के चीखने की आवाज आ रही थी. इसके बाद हमें तुरंत बेसमेंट ले जाया गया था. जहां आने-जाने के सभी रास्ते को बंद कर दिया गया था.'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं पहले कभी ऐसी सिचुएशन में रही नहीं हूं. लेकिन आज जब मैं अपने ही घर में उठी हूं. बिना किसी साउंड के, किसी डर के, ये महसूस करते हुए कि अगल बगल कोई खतरा नहीं है. तो मुझे रिएलाइज हो रहा है कि कितनी बड़ी बात है. हम कितने लकी हैं, हम कितने भाग्यशाली हैं. हम एक ऐसे देश में हैं कि हम सेफ हैं, प्रोटेक्टेड हैं. हमें एक पल लेना चाहिए और भारत की सरकार को धन्यवाद देना चाहिए. इंडियन एम्बेसी को, इजरायल एम्बेसी को शुक्रिया कहना चाहिए. जिनकी वजह से हम सुरक्षित अपने घरों में रह पा रहे हैं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं की मैं इस देश में हूं, हमे अपने देश पर गर्व होना चाहिए.'

ये भी पढ़ें: Hera-Pheri 3 में नहीं नजर आएंगे बाबू भैया! जानिए परेश रावल ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Nushrratt Bharuccha stuck in Israel Nushrratt Bharuccha video Nushrratt Bharuccha News Nushrratt Bharuccha in Israel Nushrratt Bharuccha instagram Nushrratt Bharuccha Film Nushrratt Bharuccha birthday Actress Nushrratt Bharuccha Nushrratt Bharuccha
Advertisment