Hera-Pheri 3 में नहीं नजर आएंगे बाबू भैया! जानिए परेश रावल ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?

Paresh Rawal Quits Hera-Pheri 3: हेरा-फेरी 3 को लेकर इस समय ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. बता दें, परेश रावल ने फिल्म को छोड़ दिया है.

Paresh Rawal Quits Hera-Pheri 3: हेरा-फेरी 3 को लेकर इस समय ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. बता दें, परेश रावल ने फिल्म को छोड़ दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Paresh Rawal took big decision actor quits for hera pheri 3 film know the reason

Paresh Rawal Quits Hera-Pheri 3

Paresh Rawal Quits Hera-Pheri 3: फैंस लंबे समय से अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब इस फिल्म को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. जहां फैंस इस फिल्म में राजू, शाम और बाबू भैया की तिकड़ी देखने के लिए बेताब हैं, वहीं अब खबर आई है कि एक्टर परेश रावल ने खुद को फिल्म से बाहर करने का फैसला ले लिया है.

Advertisment

इस वजह से परेश रावल ने छोड़ी हेरा-फेरी 3 

आपको बता दें कि सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, परेश रावल ने हेरा-फेरी 3 छोड़ दी है. मर्कस के साथ कुछ क्रिएटिव डिस्प्यूटस के चलते एक्टर ने यह फैसला लिया है. एक न्यूज़ साइट ने जब परेश रावल से बात की तब उन्होंने इस बात को कन्फर्म किया और बताया की यह सच है. वह अब हेरा-फेरी 3 का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि अभी भी उम्मीद जताई जा रही है कि एक्टर जल्द ही फिल्म का हिस्सा बन जाएंगे. क्योंकि परेश रावल से पहले अक्षय कुमार ने भी फिल्म में काम करने से मना कर दिया था, हालांकि बाद में अक्षय कुमार फिल्म में वापिस आ गए.

बाबू भैया की एग्जिट की खबर सुन फैंस हुए निराश

ऐसे में बाबू भैया की एग्जिट की खबर सुनकर फैंस काफी निराश हो गए हैं. दर्शकों ने परेश रावल के किरदार को ढेर सारा प्यार दिया है और वो आज तक इस किरदार के दीवाने हैं. ऐसे में परेश रावल की गैर-मौजूदगी से फिल्म को भारी नुकसान हो सकता है. कोई भी एक्टर उनकी कमी को फिल्म में पूरा नहीं कर पाएगा. ऐसे में अब मेकर्स क्या करते हैं? वो देखना होगा.

ये भी पढ़ें: 'मुझे नहीं लगता वो कभी समझ पाएंगे', आखिर Arjun Kapoor ने किसके लिए कही ये बात?

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Hera Pheri 3 hera pheri 3 cast phir hera pheri 3 Paresh Rawal Quits Hera-Pheri 3 Paresh Rawal Actor Paresh Rawal Paresh Rawal Movie
Advertisment